TRENDING TAGS :
Hardoi News: पुलिस अधीक्षक ने आदेश का पालन ना होने पर जताई नाराजगी, पत्र में कहा नहीं माने तो होगी कार्यवाही
Hardoi Latest News: प्रत्येक थाने पर नियुक्त अधिकारी कर्मचारी की थाना प्रभारी की हमराही ड्यूटी सहित सभी प्रकार की ड्यूटी बदल-बदल कर लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया था लेकिन इस आदेश का अनुपालन हरदोई प्रभारी निरीक्षक थाना अध्यक्ष नहीं कर रहे हैं।
Hardoi News in Hindi: हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने अपने आदेशों का पूर्णतया पालन न होने पर नाराजगी व्यक्त की है। हरदोई पुलिस अधीक्षक ने इस बाबत सभी प्रभारी निरीक्षक थाना अध्यक्ष को पुनः स्मरण कराया है कि प्रत्येक थाने पर नियुक्त अधिकारी कर्मचारी की थाना प्रभारी की हमराही ड्यूटी सहित सभी प्रकार की ड्यूटी बदल-बदल कर लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया था लेकिन इस आदेश का अनुपालन हरदोई प्रभारी निरीक्षक थाना अध्यक्ष नहीं कर रहे हैं। मनमाने तरीके से एक ही कर्मचारियों को बार-बार गैर जनपद ड्यूटी हेतु भेजा जा रहा है।
इसको लेकर हरदोई पुलिस अधीक्षक ने पत्र जारी कर कहा कि समस्त प्रभारी निरीक्षक थाना अध्यक्ष लोगों द्वारा मेरे स्तर से दिए जाने वाले निर्देश के अनुपालन के लापरवाही उदासीनता को बरता जा रहा है। यह स्थिति अत्यंत ही आपत्तिजनक होकर सौंप गए दायित्व के विपरीत है। यदि निर्देशों का पालन न हुआ तो थाना प्रभारी संबंधित ड्यूटी मुंशी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक के जारी हुए इस पत्र के बाद महकमें में हड़कंप मच गया है। हरदोई पुलिस में अब तक मनमाने तरीके से थाना अध्यक्ष से लेकर कांस्टेबल हेड कांस्टेबल अपनी ड्युटियों को लगवाते आ रहे हैं।
प्रत्येक दशा में बदल कर लगाई जाए ड्यूटी
हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने अपने पत्र में कहा कि वह पुनः निर्देशित कर रहे हैं कि थाने पर नियुक्त सभी कर्मचारियों की ड्यूटी हमराही सहित बदल-बदल कर प्रत्येक दशा में लगाना सुनिश्चित किया जाए तथा ऐसे कर्मचारी जिनका स्वास्थ्य संबंधित कोई समस्या हो अथवा स्वयं की शादी या घर पर कोई कार्यक्रम हो की गैर जनपद ड्यूटी है तो नामित ना किया जाए। पुलिस अधीक्षक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में पुनः इस प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त हुई तो संबंधित ड्यूटी मुंशी के साथ-साथ थाना प्रभारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। हरदोई पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने को लेकर के निर्देश जारी किए हैं।