TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardoi News: पुलिस अधीक्षक ने आरक्षी को किया निलंबित, क्षेत्राधिकारी को दिए जाँच के आदेश

Hardoi News: पुलिस अधीक्षक में पीआरवी पर तैनात आरक्षी को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच क्षेत्राधिकार को दे दी है। हरदोई में लगातार कार्य में लापरवाही बरतने व शराब पीकर ड्यूटी करने के मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

Pulkit Sharma
Published on: 23 Nov 2024 5:46 PM IST
Hardoi News ( Pic- News Track)
X

 Hardoi News ( Pic- News Track)

Hardoi News: हरदोई में एक बार फिर पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस अधीक्षक में पीआरवी पर तैनात आरक्षी को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच क्षेत्राधिकार को दे दी है। हरदोई में लगातार कार्य में लापरवाही बरतने व शराब पीकर ड्यूटी करने के मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यवाही की जा रही है। अब तक एक दर्जन से अधिक आरक्षी को पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित किया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक लगातार पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्य में लापरवाही ना बरतने के निर्देश देते आ रहे हैं लेकिन पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का जनपद में पालन होता हुआ नजर नहीं आ रहा है।पुलिस अधीक्षक ने एक बार फिर आरक्षी के निलंबन के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है।

यूपी 112 पर तैनात था आरक्षी

हरदोई जनपद के मंझिला थाना क्षेत्र के अंतर्गत यूपी 112 पर तैनात आरक्षी विजय प्रकाश सिंह द्वारा ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन करने का मामला सामने आया था जिस पर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। जांच में प्रभारी निरीक्षक थाना महिला द्वारा प्रेषित किए गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने तत्काल प्रभाव से आरक्षी विजय प्रकाश सिंह को निलंबित करते हुए मामले के प्रारंभिक जांच क्षेत्राधिकार हरियावा को सात दिवस के अंदर पूर्ण कर आख्या प्रेषित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीनता शिथिलता ना बरतने में के निर्देश दिए साथ ही यदि कोई पुलिसकर्मी कार्य में शिथिलथा करता पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story