×

Hardoi News:हरदोई पुलिस ने 3 महीनों में खोए 88 फोन किए बरामद,मोबाइल स्वामियों को सौंपे फोन

Hardoi News: सर्विलांस सेल के सहयोग से अलग-अलग थाना क्षेत्र में गुम हुए मोबाइल फोन की बरामदगी को लेकर विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान हरदोई जनपद की पुलिस व साइबर सेल टीम द्वारा बीते 3 महीना में गुम हुए मोबाइल फोन में से 88 मोबाइल फोन को बरामद कर उनके स्वामियों के सुपुर्द किया।

Pulkit Sharma
Published on: 4 Jan 2025 4:23 PM IST
Hardoi News ( Pic- Newstrack)
X

Hardoi News ( Pic- Newstrack)

Hardoi News: हरदोई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हरदोई पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।इसी क्रम में हरदोई पुलिस द्वारा चोरी व गुम हुए मोबाइल फोन की बरामदगी को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने बीते तीन महीना में गुम हुए दर्जनों मोबाइल को बरामद कर मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किया।गुम हुए मोबाइल फ़ोन पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे खिल उठे।

मोबाइल स्वामियों ने पुलिस की इस कार्यवाही की जमकर प्रशंसा के साथ ही पुलिस के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। हरदोई पुलिस द्वारा समय-समय पर गुम हुए मोबाइल को लेकर अभियान चलाया जाता है जिसमें बरामद हुए मोबाइलों को उनके स्वामियों के सुपुर्द कर दिया जाता है। हरदोई पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान में पुलिस ने लाखों रुपए के मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चला था अभियान

हरदोई जनपद की पुलिस के सर्विलांस सेल के सहयोग से अलग-अलग थाना क्षेत्र में गुम हुए मोबाइल फोन की बरामदगी को लेकर विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान हरदोई जनपद की पुलिस व साइबर सेल टीम द्वारा बीते 3 महीना में गुम हुए मोबाइल फोन में से 88 मोबाइल फोन को बरामद कर उनके स्वामियों के सुपुर्द किया। पुलिस द्वारा बरामद किए गए मोबाइल फ़ोन की कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई गई। पुलिस द्वारा मोबाइल स्वामियों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुलाकर अभिलेखों की जांच पड़ताल कर मोबाइल फोन उनके सुपुर्द कर दिए गए। इस दौरान मोबाइल स्वामियों ने हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के साथ पुलिस के अधिकारियों की जमकर प्रशंसा की।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story