×

Hardoi News: तीन शातिर चोर गिरफ्तार, 178 बोरी सीमेंट बरामद

Hardoi News: पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर पुलिस वारंटी वांछित व संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान में जुटी थी तभी ये सफलता मिली।

Pulkit Sharma
Published on: 12 March 2025 6:21 PM IST
Hardoi News
X

Hardoi News (Image From Social Media)

Hardoi News: हरदोई पुलिस ने सीमेंट चोरी के मामले में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा उनके कब्जे से भारी मात्रा में सीमेंट की बोरियों और ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों शातिर चोरों पर आवश्यक विधिक कार्यवाही करने में जुट गई है। हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर हरदोई जनपद पुलिस वारंटी वांछित व संदिग्ध अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे अभियान में जुटी थी कि तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की तीन युवक एक ट्रैक्टर ट्राली पर चोरी किए गए सीमेंट की बोरियों को लादकर खड़े हैं। मुखबिर की सूचना पर यकीन करते हुए बघौली थाना पुलिस सक्रिय हुई और मुखबिर की निशान देही पर सीमेंट लदी ट्रैक्टर ट्राली को जप्त करते हुए उस पर बैठे तीनों शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में चोरों ने सीमेंट के चोरी होने की जानकारी पुलिस को दी है।

लखनऊ से चोरी की थी दो सौ बोरी सीमेंट

मामला बघौली थाना क्षेत्र का है जहां मुखबीर से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की आदमपुर से सिकंदरपुर जाने वाले मार्ग के निकट तीन व्यक्ति सीमेंट की बोरियां एक ट्रैक्टर ट्राली में लादकर खड़े हुए हैं। मुखबिर की सूचना पर बघौली पुलिस द्वारा घेराबंटी कर सीमेंट लदी ट्रैक्टर ट्राली पर बैठे जगतपाल पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम ककराली थाना संडीला, अखिलेश कुमार उर्फ मुकुल पुत्र शिव शंकर पाल निवासी ग्राम अटिया माझीगाँवा थाना बेनीगंज व संजय कुमार पुत्र बलिराम पाल निवासी ग्राम अर्मी थाना बघौली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों से जब कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह आलमनगर जनपद लखनऊ में एक सीमेंट गोदाम में ट्रैक्टर चलाते थे एवं रैक से सीमेंट उठाकर गोदाम में डालते थे। 7 मार्च को रुपयों के लालच में तीनों अभियुक्त गण द्वारा ट्रैक्टर ट्राली पर लदी हुई 200 सीमेंट की बोरियों को गोदाम में ना डालकर वहां से लेकर चले गए और इनमें लगी 200 सीमेंट की बोरियों में से लगभग 78 बोरी सीमेंट कम दामों पर अलग-अलग स्थान पर बेच दी गई है। पुलिस द्वारा तीनों शातिर चोरों के पास से ट्रैक्टर ट्राली को बरामद किया है जिसमें चोरी हुई 122 बोरी सीमेंट भी पुलिस ने बरामद की है।पुलिस ने बताया कि सीमेंट चोरी होने के मामले में जनपद लखनऊ के थाना ठाकुरगंज पर अभियोग पंजीकृत है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story