TRENDING TAGS :
UP News: हरदोई-लखनऊ बॉर्डर पर बनेगा टेक्सटाइल पार्क, लाखों को रोज़गार मिलने की उम्मीद
UP News: सरकार लगातार उत्तर प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के साथ-साथ प्रदेश के राजस्व को बढ़ाने पर जोर दे रही हैं। सरकार द्वारा प्रदेश में उद्योगों को लगाने के लिए हाल ही में जी20 समिट का आयोजन किया गया था।
Hardoi News: सरकार लगातार उत्तर प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के साथ-साथ प्रदेश के राजस्व को बढ़ाने पर जोर दे रही हैं। सरकार द्वारा प्रदेश में उद्योगों को लगाने के लिए हाल ही में जी20 समिट का आयोजन किया गया था। जहां देश भर के बड़े-बड़े उद्योगपतियों ने प्रतिभाग कर उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को तलाश था। उद्योगपतियों द्वारा उत्तर प्रदेश में शासन के साथ कई अनुबंध भी साइन किए थे। ऐसे ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार प्रदेश की आय और विकास की संभावनाएं तलाश रही है।
वर्ष 2023 में बेरोजगारों को रोजगार देने के साथ-साथ राजस्व को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा लखनऊ-हरदोई बॉर्डर पर मेगा टेक्सटाइल पार्क के निर्माण की घोषणा की थी। सरकार द्वारा की गई टेक्सटाइल पार्क की घोषणा अब पूरी होती हुई नजर आ रही है। यूपी सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में मेगा टेक्सटाइल पार्क के निर्माण के लिए 1000 करोड़ रुपए की स्वीकृति दे दी है। जल्द ही लखनऊ हरदोई बॉर्डर पर संडीला मलिहाबाद के मध्य मेगा टेक्सटाइल पार्क के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। इस पार्क के निर्माण के बाद उम्मीद है कि हजारों बेरोजगारी युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा।
हरदोई में 259 एकड़ भूमि हुई चिन्हित
2023 में मेगा टेक्सटाइल पार्क की घोषणा के बाद हरदोई में विकास की एक आस जगी थी। यह आस अब पूरी होती नजर आ रही है। बजट में मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए 1000 करोड रुपए की स्वीकृति मिलने के साथ ही यहां पर वस्त्र उद्योग लगाने की योजना पर कार्य चल रहा है। टेक्सटाइल पार्क बनने के बाद एक लाख लोगों को रोजगार की उम्मीद बताई जा रही है। हरदोई लखनऊ के मध्य बढ़ाने वाले टेक्सटाइल पार्क के लिए एक 1000 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है।
इस टेक्सटाइल पार्क में वस्त्र उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा। वस्त्र उद्योग से जुड़ी सभी सुविधाओं के साथ ही सभी कार्य एक ही परिसर में उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने टेक्सटाइल पार्क की घोषणा की थी। मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए हरदोई की तहसील संडीला के विकासखंड भरावन के कटिहार, हडहा, रैकवारखेड़ा और पाँवाया गांव से करीब 259 एकड़ भूमि ली जा रही है। इससे पहले भी हरदोई जनपद के संडीला में कई बड़ी कंपनियों ने उद्योग को लगाया है जिसका लाभ हरदोई के साथ बेरोजगार युवाओं को मिल रहा है।