×

Hardoi News: ब्लॉक ने आधा घंटे तक रोक दिए वंदेभारत के पहिए, कई और ट्रेन भी हुई प्रभावित

Hardoi News: रेल प्रशासन लगातार ट्रैक पर काम कर गति को बढ़ाने का कार्य कर रहा है। बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने हरदोई रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था यह निरीक्षण भी संरक्षा को लेकर था।

Pulkit Sharma
Published on: 12 Dec 2024 6:36 PM IST
Hardoi News ( Pic- Newstrack)
X

Hardoi News ( Pic- Newstrack)

Hardoi News: मुरादाबाद मंडल में लगातार रेलवे ट्रैक पर काम कराया जा रहा है।आलमनगर से लेकर रोजा तक रेलवे ट्रैक की गति को भी बढ़ा दिया गया है। रेल प्रशासन लगातार ट्रैक पर काम कर गति को बढ़ाने का कार्य कर रहा है। बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने हरदोई रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था यह निरीक्षण भी संरक्षा को लेकर था।जहां मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे ट्रैक के पॉइंट्स की जांच को गहनता के साथ किया था।

ऐसे में लगातार मुरादाबाद मंडल में ट्रैक पर काम किया जा रहा है हालांकि इसका असर यात्रियों और ट्रेनों पर पड़ता हुआ नजर आ रहा है। रेलवे ट्रैक पर कार्य के चलते लगातार ट्रेनों की गति प्रभावित हो रही है। ऐसे में हरदोई से होकर जाने वाली कई ट्रेनें अक्सर घंटों के विलंब के साथ संचालित हो रही हैं जबकि कुछ ट्रेन ऐसी हैं जो रास्ते में काफी देर तक खड़ी रहती हैं।

आधा घंटे खड़ी रही वंदेभारत

रेल प्रशासन द्वारा रेल ट्रैक पर कराया जा रहे कार्यों का दंश वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों को भी भुगतना पड़ रहा है।गुरुवार को मसीत रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्य को लेकर रेल प्रशासन ने ब्लॉक लिया था जिसके चलते मेरठ से चलकर लखनऊ जा रही 22490 वंदे भारत एक्सप्रेस हरदोई रेलवे स्टेशन पर 30 मिनट तक खड़ी रही।मसीत में ब्लॉक को लेकर हरदोई रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को रोक दिया।हरदोई स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 12:01 मिनट पर पहुंची इसके बाद मसीत रेलवे स्टेशन से ट्रैक के क्लियर होने का संकेत मिलने के बाद 12:32 मिनट पर ट्रेन को लखनऊ की ओर रवाना कर दिया गया। ऐसे में वंदे भारत एक्सप्रेस में बैठे रेल यात्रियों को काफी सुविधा का सामना करना पड़ा जबकि पीछे से आ रही कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई जिसमे राज्यरानी एक्सप्रेस शामिल है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story