×

Hardoi News: हर तरफ छाया भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का खुमार, बाजारों में लगी आकर्षक स्कीम की बहार

Hardoi News: रविवार के दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाएगा। भारत-न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा है।

Pulkit Sharma
Published on: 18 Nov 2023 6:35 PM IST
hardoi news
X

हरदोई में वर्ल्ड कप को लेकर बाजार में लगी स्कीम की बहार (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: रविवार के दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाएगा। भारत-न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा। मैच को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां स्टेडियम में टिकट लगभग फुल हो चुके हैं। वहीं लोग अब वीआईपी टिकट की जुगाड़ में भी लग गए हैं। अहमदाबाद में मैच होने के चलते अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट में भी टिकट लोगों को काफी महंगे दामों पर मिल रहे हैं जिस कारण रविवार को होने वाला भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला है।

भारत की जीत को लेकर लोग आश्वस्त

हरदोई में भी रविवार को होने वाले इस मुकाबले को लेकर जनपद के लोगों में काफी उत्साह है। लोग भारत की जीत को लेकर एक और आश्वस्त नजर आ रहे हैं वहीं कुछ स्थानों पर शनिवार को भारत के वर्ल्ड कप जीतने को लेकर प्रार्थना भी की गई। हरदोई में वर्ल्ड कप का खुमार इस तरह से लोगों पर चढ़ा है कि दुकानदारों ने भारत के वर्ल्ड कप जीतने पर इनाम की झाड़ियां लगा दी है। मेडिकल स्टोर से लेकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व रेस्टोरेंट तक में लोगों को अच्छा ख़ासा डिस्काउंट रविवार को मिलेगा। हरदोई में वर्ल्ड कप को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारी की है। शहर के कंपनी गार्डन में जिला प्रशासन की ओर से एक बड़ी एलइडी टीवी लगवाई जाएगी जिस पर भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल का लाइव प्रसारण कराया जाएगा।

इन दुकानों पर मिल रहा ऑफर

रविवार दोपहर से शुरू होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर आयुषी इलेक्ट्रॉनिक एंड फर्नीचर रेलवे गंज की ओर से भी काफी तैयारी की गई है। आयुषी इलेक्ट्रॉनिक के प्रोपराइटर मोनू गुप्ता ने बताया कि रविवार का दिन है और इस दिन मार्केट रेलवे गंज की बंद रहती है ऐसे में दुकान में एक बड़ी एलइडी टीवी पर भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का लाइव प्रसारण कराया जाएगा। इस मैच को देखने के लिए दुकान खोली जाएगी। लगभग 30 से 40 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है साथ ही मैच देखने आए लोगों को चाय व नाश्ता दिया जाएगा साथ ही रविवार को होने वाले वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में यदि भारत जीतता है तो एलजी फ्रिज जोकि 17000 का है वह 15000 का और एमआई एलईडी टीवी जिसकी एमआरपी 13000 है वह 11000 का दिया जाएगा। दोनों ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर ₹2000 की छूट दी जाएगी।

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच को लेकर दवा में भी छूट मिलेगी। रमन मेडिकल स्टोर के संचालक रमन दीक्षित ने बताया कि नाक कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एम लाल से उनके द्वारा बात हुई है उन्होंने रमन दीक्षित को आश्वस्त कराया है कि भारत के वर्ल्ड कप जीतने पर फीस में छूट दी जाएगी। डॉक्टर एम लाल की फीस ₹300 है जो कि भारत के वर्ल्ड कप जीतने पर ढाई सौ रुपए मरीज से ली जाएगी साथ ही रमन मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने पर ग्राहकों को 15 फीसदी की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।इसके साथ ही स्वास्तिक डायग्नोसिस सेंटर पर भी जांच में 20 फीसदी की छूट दी जाएगी।

स्वास्तिक डायग्नोसिस के संचालक आशीष माहेश्वरी ने बताया कि भारत के विश्व कप जीतने के बाद जांच के लिए आने वाले हर मरीज को 20 फीसदी की छूट दी जाएगी।परफेक्ट टेलीकॉम द्वारा भी भारत के वर्ल्ड कप जीतने पर आकर्षक छूट दी जाएगी। सर्कुलर रोड स्थित तंदूरी वाला रेस्टोरेंट और मिस्टर एंड मिसिज डोसा के संचालक अमिताभ शुक्ला ने बताया कि रविवार को पूरे दिन दोनों ही रेस्टोरेंट में 15 फीसदी की छूट ग्राहकों को देंगे और भारत के जीतने के बाद उपहार भी ग्राहकों को दिये जाएंगे।

इन सबके बीच जनपद के टोडरपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने भी भारत के विश्व कप फाइनल मुकाबले में जीत के लिए भगवान से प्रार्थना की। बच्चों द्वारा भगवान की विधि विधान से पूजा अर्चना कर भारत की जीत की प्रार्थना की है। रविवार को होने वाला मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। भारत के लोगों को भारत के वर्ल्ड कप जीतने का बेसब्री से इंतजार है। ऐसा माना जा रहा है कि भारत के वर्ल्ड कप जीतने के बाद पूरे देश में एक बार फिर दिवाली देखने को मिल सकती है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story