TRENDING TAGS :
Hardoi: नघेटा रोड पर जलभराव से मिलेगी राहत, आबकारी मंत्री के प्रयास से नाला निर्माण को शासन ने दी मंजूरी
Hardoi: आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल द्वारा शासन को भेजवाए गए प्रस्ताव पर शासन ने हरदोई शहर के नघेटा रोड पर ड्रेनेज सिस्टम के लिए दो करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत कर दी है।
Hardoi News: बारिश में अब नघेटा रोड से आवागमन करने वाले लोगों को जल भराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा हालांकि अभी कुछ दिन तक नघेटा रोड पर जल भराव और अव्यवस्थाओं से लोगो को दो-चार होना पड़ रहा है। नघेटा रोड पर जल भराव की समस्या काफी गंभीर हो गई थी इस मार्ग पर कई विद्यालय भी संचालित होते हैं ऐसे में इन विद्यालय जाने वाले विद्यार्थियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
नघेटा रोड पर जल भराव का सबसे बड़ा कारण नाली नालों का चोक होना भी है। हाल ही में जिलाधिकारी द्वारा नघेटा रोड आवास विकास के नालों का निरीक्षण किया था और नालों के साफ-सफाई के निर्देश दिए थे। न्यूज़ ट्रैक भी कई बार नघेटा रोड पर जल भराव की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित कर चुका है। न्यूज़ ट्रैक की खबर का संज्ञान लेते हुए हरदोई से विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नगर विकास मंत्री एके शर्मा से मुलाकात कर समस्या का निदान कराने की मांग की जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से प्रस्ताव बनाकर भेजा गया जिसे शासन ने स्वीकृति दे दी है साथी शासन ने कार्य को शुरू कराने को लेकर बजट भी जारी कर दिया है।
दो करोड़ से अधिक की धनराशि हुई स्वीकृत
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल द्वारा शासन को भेजवाए गए प्रस्ताव पर शासन ने हरदोई शहर के नघेटा रोड पर ड्रेनेज सिस्टम के लिए दो करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत कर दी है। सीवर और जल निकासी योजना के तहत इस राशि को स्वीकृति दी गई है। शासन ने नघेटा रोड पर ढक्कन युक्त नाले के निर्माण के लिए एक करोड रुपए जारी भी कर दिए हैं ।नाले के निर्माण की जिम्मेदारी नगर पालिका हरदोई को सौंपी गई है।
शासन ने नघेटा रोड पर कृष्ण इलेक्ट्रॉनिक्स के पास से मेडिकल कॉलेज की चार दिवार के पास से होते हुए एक रेस्टोरेंट और होटल के पास होते हुए जिंदपीर चौराहे तक आरसीसी कवर्ड नाला बनवाने का प्रस्ताव पास किया है। इसके दूसरी ओर मोनी बाबा मंदिर के पास से बाजपेई कार श्रृंगार दुकान तक आरसीसी नाला भी बनवाया जाना प्रस्तावित है। शासन ने दोनों कार्य के लिए 2 करोड़ 6 लाख 9 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। कृष्ण इलेक्ट्रॉनिक्स से जिंदपीर चौराहे तक नाला निर्माण पर एक करोड़ 91 लाख 63000 खर्च किए जाएंगे जबकि मोनी बाबा मंदिर से बाजपेई कार श्रृंगार तक 1,44,6000 खर्च किए जाने हैं।