×

Hardoi: संडीला में बन रहे राज्यमार्ग का मुद्दा पहुँचा लोकसभा, सांसद ने उठाई व्यापारियों की माँग

Hardoi: हरदोई के बीच बना रहे राज्यमार्ग का काम काफी तेज गति से चल रहा है। लेकिन इस राज्यमार्ग बनने को लेकर संडीला के व्यापारी लगातार अपनी मांगे जनप्रतिनिधियों तक रख रहे हैं।

Pulkit Sharma
Published on: 6 Dec 2023 2:59 PM IST
hardoi news
X

संडीला में बन रहे राज्यमार्ग का मुद्दा पहुँचा लोकसभा (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: हरदोई के बीच बना रहे राज्यमार्ग का काम काफी तेज गति से चल रहा है। लेकिन इस राज्यमार्ग बनने को लेकर संडीला के व्यापारी लगातार अपनी मांगे जनप्रतिनिधियों तक रख रहे हैं। लगभग एक माह पूर्व मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों के स्वामियों ने संडीला विधानसभा क्षेत्र से विधायक से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को रखा था। इसके बाद विधायक द्वारा एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया था और निस्तारण की मांग की थी।

संडीला के व्यापारी संडीला में बन रहे अंडर पास फ़्लाइओवर बनने से परेशान है। इसको लेकर वह लगातार जनप्रतिनिधियों से इसे ना बनवाने व इसके स्थान पर वन पिलर फ़्लाइओवर बनवाने की मांग कर रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि अंडरपास फ़्लाइओवर के निर्माण से व्यापार प्रभावित होगा इससे उनको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा। संडीला के व्यापारियों की मांग को देखते हुए मिश्रिख से लोकसभा सांसद अशोक रावत ने व्यापारियों की मांग को संसद के पटल पर रखा और जिम्मेदारों से व्यापारियों की मांग व समस्या के निस्तारण की मांग की। हालांकि इन सबके बीच संडीला के व्यापारियों ने बताया की सांसद की मांग सदन में काफी देरी से हुई है राज्यमार्ग के निर्माण का कार्य शुरू है फ़्लाइओवर को लेकर दुकान मकान तोड़े जा चुके हैं ऐसे में व्यापारियों की मांग पूरी होना फ़िलहाल असंभव है।

यह माँग सांसद ने रखी

मिश्रिख लोकसभा सांसद अशोक रावत ने संडीला कस्बे में बन रहे एनएच 731 पर अंडरपास के स्थान पर सिंगल पिलर एलिवेटेड फ़्लाइओवर बनवाने की मांग लोकसभा में रखी है। सांसद अशोक रावत ने सिंगर पिलर एलिवेटेड फ़्लाइओवर को बनवाने की मांग करते हुए संडीला कस्बे के व्यापारियों को होने वाली समस्याओं से अवगत कराया।

अशोक रावत ने कहा कि संडीला कस्बा घनी आबादी में बसा हुआ है लखनऊ पलिया नेशनल हाईवे पर यदि अंडरपास फ़्लाइओवर बनता है तो लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। सिंगल पिलर एलिवेटेड फ्लाईओवर बन जाने से व्यापारियों को आवागमन के साथ पार्किंग की समस्या से राहत मिलेगी। सांसद ने सदन को बताया कि उन्होंने व्यापारियों की समस्या को दिशा की बैठक में भी उठाया था साथ ही सड़क व परिवहन मंत्री को भी पत्र लिखकर अवगत कराया जा चुका है।लोकसभा सांसद ने सदन में जिम्मेदारों से समस्या के निस्तारण की मांग की है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story