×

Hardoi News: कब्जे से मुक्त हुई ग्राम समाज की भूमि, ग्रामीणों ने डीएम से की थी शिकायत

Hardoi News:

Pulkit Sharma
Published on: 22 Jan 2025 5:15 PM IST
Hardoi News
X

Hardoi News (Social Media)

Hardoi News: हरदोई में लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम समाज की भूमि के अवैध कब्जे के मामले जिला प्रशासन से लेकर शासन तक पहुंच रहे हैं।हरदोई के गांव में राजनीतिक पहुंच रखने वाले लोग ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम समाज की भूमि का जमकर दुरुपयोग करते हैं और उन्हें बेच तक देते हैं। इस बाबत लगातार समाधान दिवस में शिकायतें भी प्राप्त होती रहती हैं। इन शिकायतों पर जिलाधिकारी की ओर से कार्रवाई भी अमल में लाई जाती है। ऐसा ही एक प्रार्थना पत्र 20 जनवरी को आयोजित कोई तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी को प्राप्त हुआ था जिसमें ग्रामीणों का आरोप था कि गांव के दबंग व राजनीतिक पहुंच रखने वाले एक व्यक्ति द्वारा ग्राम समाज की भूमि जो की चरागाह शमशान तालाब की है उस भूमि पर अवैध कब्जा किए हुए हैं।शिकायत करने पर दबंगों द्वारा ग्रामीणों को झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी भी दी गई है।ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से जांच करा कर सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए। इसके बाद जांच के लिए पहुंचे अधिकारियों ने शिकायत को सही पाया और ग्राम समाज की भूमि को खाली कराया।

कई वर्षों से दबंगों ने किया हुआ था अवैध कब्जा

देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा नयागांव हमीरपुर के गांव भूरा टिकुर के ग्रामीणों ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य व प्रधान के द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को मुक्त करने को लेकर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सोपा था। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व प्रधान नयागांव हबीबपुर अरुण कुमार बाजपेई व उनके सगे भाई रामदत्त बाजपेई के द्वारा ग्राम समाज की समस्त भूमि पर कब्जा किया हुआ है। दबंगों द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा कर उसमें गेहूं आलू गन्ना सरसों की बुवाई भी की जा रही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि जिन गाटो में अवैध कब्जा है वहां पर अंबेडकर पार्क नवीनप्रति वृक्षारोपण शमशान तालाब आदि मौजूद है।

दबंगों द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे का विरोध करने पर दबंग भाइयों द्वारा झूठे अभियोग में फंसने की धमकी दी जाती है। ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने लेखपाल और कानूनगो को जांच कर ग्राम समाज की भूमि को कब्जा मुक्त करने के निर्देश देते हुए कार्रवाई की बात कही थी जिसके बाद मौके पर पहुंचे लेखपाल और कानूनगो ने पैमाइश कर दबंग के कब्जे से ग्राम समाज की भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या जिलाधिकारी के निर्देश के बाद पूर्व प्रधान नयागांव हबीबपुर अरुण कुमार बाजपेई व उनके भाई रामदत्त बाजपेई के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी या फिर राजनीतिक पहुंच के चलते मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story