×

Hardoi News: नए साल की शुरुआत में चोरों ने पुलिस को दी चुनौती, पंचायत भवन से सामान ले उड़े चोर

Hardoi News: पंचायत भवन में हुई चोरी की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Pulkit Sharma
Published on: 1 Jan 2025 1:46 PM IST
Hardoi News: नए साल की शुरुआत में चोरों ने पुलिस को दी चुनौती, पंचायत भवन से सामान ले उड़े चोर
X

पंचायत भवन से सामान ले उड़े चोर  (फोटो:सोशल मीडिया )

Hardoi News: नव वर्ष का आगाज होते ही हरदोई पुलिस को चोरों ने एक बार फिर चुनौती दे दी है। चोरों ने नव वर्ष के पहले ही दिन चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। चोरों ने जहां घटना को अंजाम दिया है वहां इससे पहले भी चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। एक सप्ताह में दूसरी बार चोरी से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है साथ ही हरदोई पुलिस की मुस्तादिक भी लगातार क्षेत्र की जनता के सामने आ रही है। एक और जहां पुलिस अधीक्षक लगातार पुलिस कर्मियों को मुस्तैद रहने के निर्देश जारी कर रहे हैं वही हरदोई पुलिस की नाक के नीचे से चोर घटना को अंजाम दे दे रहे हैं।

पहले भी इस क्षेत्र में हो चुकी है चोरी

मामला शाहबाद कोतवाली के ग्राम बिलहरी स्थित पंचायत भवन का है जहां चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। चोर द्वारा यहां से लाखों रुपए का सामान लैपटॉप , कंप्यूटर और अन्य सामग्री को उठा ले गए है। पंचायत भवन में हुई चोरी की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।

शाहाबाद में पहले भी कई चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी है लेकिन इनमें अधिकतर चोरी की घटनाओं में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में अत्यधिक चोरी के मामले सामने आए हैं। जनपद के लोगों ने पुलिस प्रशासन से उम्मीद की है कि इस वर्ष कोई सख्त कदम उठाए जाएंगे जिससे क्षेत्र में चोरी लूट स्नैचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story