×

Hardoi News: प्रतिष्ठित व्यापारी के मुनीम के कार्यालय पर चोरों ने बोला धावा, नगदी व चाँदी के सिक्के ले फ़रार, खुली पुलिस मुस्तैदी की पोल

Hardoi Crime News: मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे गंज चौकी के अंतर्गत मील कॉलोनी का है जो की नघेटा रोड पूर्वी में आता है जहाँ के रहने वाले आशीष गुप्ता के कार्यालय पर चोरों ने बीती रात लगभग 9:30 धाबा बोल दिया।

Pulkit Sharma
Published on: 17 Jan 2025 4:00 PM IST
Hardoi News Today Theft Incident in Mile Colony Under Railway Ganj Chowki Mein Chori Ki Ghatna
X

Hardoi News Today Theft Incident in Mile Colony Under Railway Ganj Chowki Mein Chori Ki Ghatna

Hardoi News in Hindi: एक तरफ जहां बीती रात हरदोई पुलिस अधीक्षक पुलिस की मुस्तैदी का जायजा लेने के लिए निकले थे वही चोरों ने भी पुलिस की मुस्तैदी की पोल को खोल कर रख दिया है। चोरों ने इस बार शहर को अपना निशाना बनाया। चोरों ने बीती रात शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी के मुनीम के कार्यालय को अपना निशाना बनाया।चोर यहां से हजारों रुपए चांदी के सिक्के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अपने साथ लेकर फ़रार हो गए।देर शाम हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है वही पुलिस की मुस्तैदी भी एक बार फिर सामने आई है। जनपद में लगातार चोर बदमाश घटनाओं को अंजाम देने में जुटे हुए हैं वहीं हरदोई पुलिस इन चोरों और बदमाशों को पकड़ने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है।चोर शहर से लेकर कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

शहर के रेलवे गंज में चोरो ने वारदात को दिया है अंजाम

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे गंज चौकी के अंतर्गत मील कॉलोनी का है जो की नघेटा रोड पूर्वी में आता है जहाँ के रहने वाले आशीष गुप्ता के कार्यालय पर चोरों ने बीती रात लगभग 9:30 धाबा बोल दिया। चोरों द्वारा आशीष गुप्ता के कार्यालय से चांदी के सिक्के ₹80000 नगद लैपटॉप टैबलेट समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर फरार हो गए ।इस घटना की भनक आशीष गुप्ता को उसे समय लगी जब वह एक आवश्यक कार्य से कार्यालय पहुंचे थे। आशीष गुप्ता द्वारा पुलिस को तहरीर देते हुए मामले में कार्यवाही की मांग की है।बीती रात लगभग 9:30 बजे हुई चोरी की वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है लोगो में दहशत का माहौल व्याप्त है वहीं क्षेत्र में पुलिस की मुस्तैदी की भी पोल खुल गई है। अब देखने वाली बात यह होगी की शहर कोतवाली पुलिस इस घटना में खुलासा कब तक कर पाती है या एक बार फिर चोरों की मुस्तादी के आगे पुलिस फेल साबित होगी।रेलवे गंज में हुई घटना में अब तक पुलिस के किसी भी अधिकारी की ओर से बयान जारी नहीं किया गया है।



Admin 2

Admin 2

Next Story