×

Hardoi News: जनपद में बढ़ रहीं चोरी की वारदातें, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज, फिर भी हाथ ख़ाली

Hardoi News: पुलिस द्वारा जनपद में कई चोरियों का खुलासा किया गया लेकिन अभी भी कई चोरियां लंबित है। 20 सितंबर को ग्राम तेंदुआ में राम जानकी मंदिर व मल्लावां कस्बा में तीन जगह पर चोरी हुई थी।

Pulkit Sharma
Published on: 14 Jan 2024 11:06 AM IST (Updated on: 14 Jan 2024 11:08 AM IST)
hardoi news
X

हरदोई में बढ़ रहीं चोरी की वारदातें (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: जनपद में आपराधिक ग्राफ़ बढ़ा है। कई मामले तो ऐसे हैं जिसने पुलिस ने एफ़आईआर तक नहीं लिखी है। पुलिस ने पीड़ित को मामले में आश्वासन कर लौटा दिया। हरदोई जनपद में अभी कुछ महीनों में चोरी की वारदातें काफी बढ़ गई है। हालांकि इन सब के बीच पुलिस ने कई मामलों में खुलासे भी किए हैं लेकिन अभी भी कई मामले ऐसे हैं जो विवेचनाधीन है। पुलिस की कार्यशाली लगातार चर्चा में बनी हुई है।

पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए पड़ोसी जनपदों में लगे सीसीटीवी में खंगाल चुकी है लेकिन फिर भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी लगातार अपराध की समीक्षा करते रहते हैं और जिम्मेदारों को निर्देशित भी करते रहते हैं। जनपद का शायद कोई भी ऐसा कस्बा और शहर रहा होगा जहां चोरों ने घटना को अंजाम न दिया हो। शाहाबाद से लेकर संडीला तक हरदोई से लेकर मल्लावां तक चोरी की घटना हुई है।

CCTV में है फोटो पर पकड़ से दूर

बीते कई महीनों में मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में कई चोरी की घटनाएं हुई है। इन घटनाओं में पुलिस ने कई एफ़आइआर तक नहीं दर्ज नहीं की जबकि कई मामलों में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस द्वारा जनपद में कई चोरियों का खुलासा किया गया लेकिन अभी भी कई चोरियां लंबित है। 20 सितंबर को ग्राम तेंदुआ में राम जानकी मंदिर व मल्लावां कस्बा में तीन जगह पर चोरी हुई थी।

बलराम वर्मा के मकान और डॉक्टर रामप्रकाश कनौजिया के क्लीनिक में घुसे चोरों की सीसीटीवी में तस्वीर भी कैद हुई थी लेकिन अब तक इस मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं की गई है। इस मामले के ठीक 8 दिन बाद मां वैष्णो फिलिंग स्टेशन पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी की घटना सामने आई थी, अटवा चाकोला में शराब की दुकान व मां गायत्री पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने के मामले में भी सीसीटीवी में चोरों की तस्वीर कैद हुई थी। चोरी के खुलासे के लिए तीन टीम लगाई गई थी। टीमों द्वारा हरदोई जनपद की सीमा से लगे कई दूसरे जनपदों में भी सीसीटीवी खंगाले। लेकिन अब तक चोरियों का खुलासा नहीं हो सका है। सीओ बिलग्राम सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि टीम प्रयासरत है जल्द ही चोरो को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story