×

Hardoi News: आरपीएफ ने किया चोरी का खुलासा,दो गिरफ्तार,माल बरामद

Hardoi News: आरपीएफ ने टावर वैगन से चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक आरबी सिंह के निर्देशन में 16 सितंबर को धम्मू राम अन्य जवानों के साथ चोरी के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया।

Pulkit Sharma
Published on: 17 Sept 2024 10:06 PM IST
Hardoi News
X

आरपीएफ द्वारा गिरफ्तार आरोपी (Pic: Newstrack)

Hardoi News: रेलवे सुरक्षा बल ने टावर वैगन से चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल आरबी सिंह के निर्देशन में 16 सितंबर को धम्मू राम अन्य रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के साथ चोरी के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त पर आरोप है कि उसके द्वारा हरदोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 5 के पास टावर वैगन से चोरी की गई थी। रेलवे सुरक्षा बल बीते कई दिनों से उनकी तलाश में जुटी हुई थी। आखिरकार आरपीएफ को बड़ी कामयाबी मिली। चोरी के माल के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर बरेली न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

25 हज़ार से अधिक का माल बरामद

टावर वैगन चोरी के मामले में रेलवे सुरक्षा बल ने हरदोई रेलवे सुरक्षा बल पर अभियोग पंजीकृत किया था और मामले की कार्यवाही में जुटी हुई थी। तभी पुलिस से एसआई घम्मूराम को सूचना प्राप्त हुई कि टावर बैगन से चोरी करने वाले विकास कश्यप पुत्र जयवीर निवासी मुहुईपुरी थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से चोरी की गई रेल संपत्ति को बरामद किया गया है जिसके अनुमानित कीमत 8330 है तथा गिरफ्तार अभियुक्त विकास कश्यप की निशानदेही पर नघेटा पूर्वी रोड पर स्थित कबाड़ी शिव ओम पुत्र श्री कृष्णा निवासी गांव परसनी के कबाड़ की दुकान से चोरी करके बेची गई रेल संपत्ति को बरामद किया है। जिसकी अनुमानित कीमत 17500 है। आरपीएफ ने कबाड़ी शिव ओम को भी गिरफ्तार किया। बल द्वारा टावर वैगन से चोरी किए गए रेल के समान जिसकी कुल कीमत 25830 रुपए है उसको बरामद किया तथा बरेली न्यायालय में प्रस्तुत कर कारागार बरेली भेज दिया गया है।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story