×

Hardoi: एक बार फिर गरीबों पर गरजा बुलडोजर, नुमाइश चौराहे से हटाया जाने लगा अतिक्रमण

Hardoi: नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा पुलिस बल के साथ शहर के नुमाइश चौराहे के आसपास रखे खोखे ,गुमटी, तख्त को हटाने का अतिक्रमण अधिकारी द्वारा कार्य किया जा रहा है।

Pulkit Sharma
Published on: 18 Dec 2024 3:57 PM IST
Hardoi News
X

एक बार फिर गरीबो पर गरजा बुलडोजर (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: शहर के नुमाइश चौराहे के चल रहे जीर्णोद्धार के कार्य का निरीक्षण करने के लिए हरदोई के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह पहुंचे थे। मंगला प्रसाद सिंह ने नुमाइश चौराहे पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा को लगाने के लिए हो रहे काम की गुणवत्ता की जांच की थी साथ ही नुमाइश चौराहे के आसपास फैले अतिक्रमण को हटाने के निर्देश जारी किए थे इसके साथ ही हरदोई नगर पालिका को परियोजना प्रबंधन उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास निगम लिमिटेड का भी एक पत्र अतिक्रमण को हटाने को लेकर प्राप्त हुआ था जिसके बाद अतिक्रमण अधिकारी द्वारा नुमाइश चौराहे के आसपास फैले अतिक्रमण को हटाने के निर्देश जारी किए थे लेकिन इनमें से अधिकांश दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया जिसके बाद प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत कर दी है। शहर के नुमाइश चौराहे से अतिक्रमण को हटाया जाना शुरू हो गया है।

नुमाइश चौराहे पर लगेगी भारत रत्न स्व अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा

नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा पुलिस बल के साथ शहर के नुमाइश चौराहे के आसपास रखे खोखे ,गुमटी, तख्त को हटाने का अतिक्रमण अधिकारी द्वारा कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा नुमाइश चौराहे से घंटाघर ,बस अड्डे, महात्मा गांधी मार्ग चौराहे से लगे अन्य मार्ग पर करीब 100 मीटर के क्षेत्र में अतिक्रमण को हटवाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

अतिक्रमण अभियान चलने के बाद एक बार फिर लोगों ने अतिक्रमण प्रभारी से अतिक्रमण हटाने की महोलत मांगी लेकिन इस बार अतिक्रमणकारियों को मोहलत नहीं मिली। अतिक्रमण अभियान के दौरान नगर पालिका की टीम द्वारा लोहे टीन व लकड़ी के 10 खोखे चार भट्टी 8 बेंच 10 काउंटर आदि सामान को जप्त किया है हालांकि इस बार भी प्रशासन की ओर से चलाए गए अतिक्रमण अभियान पर सवाल खड़े हुए हैं। शहर के लोगों ने कहा कि कुछ माह पूर्व चले अतिक्रमण अभियान में जिन बड़े दुकानदारों को प्रशासन द्वारा छूट दी गई थी उन पर अब तक कार्रवाई नहीं की गई है। अतिक्रमण अभियान की मार सबसे ज्यादा छोटे दुकानदार खोखे रखने वाले दुकानदारों पर पड़ती है।नगर पालिका और जिला प्रशासन भी भेदभाव कर अतिक्रमण अभियान चलाता है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story