×

Hardoi: दो पक्षों में जमकर हुआ विवाद, घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिलों को बनाया निशाना, सात गिरफ्तार

Hardoi: मामला टड़ियावा थाना क्षेत्र के ग्राम टेनी का है जहां दो पड़ोसियों प्रथम पक्ष सोनपाल उर्फ बबलू पुत्र रामबरन पाल तथा द्वितीय पक्ष रामराज पुत्र फतेहपाल के मध्य चकबंदी को लेकर विवाद हो गया था।

Pulkit Sharma
Published on: 9 Dec 2024 12:29 PM IST
Hardoi News
X

हरदोई में दो पक्षों में जमकर हुआ विवाद (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: जिले में बीती रात दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि कई गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश पुलिस कर्मियों को दिए। फिलहाल क्षेत्र में अब शांति व्यवस्था कायम है। बताया जा रहा है कि चकबंदी को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था जिसके बाद एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट की गई व घर में खड़ी मोटरसाइकिलों को नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस द्वारा मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है।

चकबंदी को लेकर बताया जा रहा विवाद

मामला टड़ियावा थाना क्षेत्र के ग्राम टेनी का है जहां दो पड़ोसियों प्रथम पक्ष सोनपाल उर्फ बबलू पुत्र रामबरन पाल तथा द्वितीय पक्ष रामराज पुत्र फतेहपाल के मध्य चकबंदी को लेकर विवाद हो गया था। विवाद कहा सुनी से शुरू हुआ और मारपीट तक जा पहुंचा। जहां कुछ व्यक्तियों द्वारा एक घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिलों में तोड़फोड़ की गई। इस घटना में एक महिला को भी चोट आई है। महिला की स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है। सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और क्षेत्र में शांति व्यवस्था पर नियंत्रण किया।

पुलिस द्वारा रोशनी देवी पत्नी रामराज निवासी ग्राम टेनी थाना टड़ियाँवा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सोनपाल उर्फ बबलू पुत्र रामबरन, रामसे पुत्र रमई, रामकृष्ण पुत्र बेचेलाल, कमलेश पुत्र सुंदरलाल, महेश पुत्र रामस्वरूप, रविंद्र उर्फ रविंद्र कुमार पुत्र चेतराम सर्व निवासी ग्राम टेनी समेत कुछ अन्य 9 से 10 लोगों पर उसके व उसके पुत्र के साथ गाली गलोज व मारपीट करने व घर के दरवाजे पर खड़ी मोटरसाइकिलों को तोड़ने की तहरीर पुलिस को दी थी। इस मामले में पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया था। पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर नामजद सातों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है बाक़ी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र का भ्रमण किया और ग्रामीणों से वार्ता की। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि टड़ियावा थाना क्षेत्र के ग्राम टेनी में पड़ोसियों के बीच विवाद हुआ है उसमें कुछ लोगों ने एक घर पर बाहर खड़े दो पहिया वाहन के साथ तोड़फोड़ की है इसमें एक महिला को चोट आई है स्थिति खतरे से बाहर है और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया। इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है स्थिति पूर्ण रूप से नियंत्रण में है। वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story