×

Hardoi News: चौकी से चंद कदमों की दूरी पर चोरों ने दुकान का ताला तोड़ घटना को दिया अंजाम, जांच में जुटी पुलिस

Hardoi News: संडीला थाना क्षेत्र का है जहां चोरों ने कस्बे में पुलिस चौकी के पास एक पटवारी की दुकान के शटर का ताला तोड़कर 25,000 के नोटों की गड्डी और 5000 नकद चोरी कर लिए। सुबह जब पटवारी बबलू दुकान खोलने पहुंचे तो शटर का ताला टूटा देख हैरान रह गए।

Pulkit Sharma
Published on: 29 Dec 2024 6:37 PM IST
Hardoi News: चौकी से चंद कदमों की दूरी पर चोरों ने दुकान का ताला तोड़ घटना को दिया अंजाम, जांच में जुटी पुलिस
X

चौकी से चंद कदमों की दूरी पर चोरों ने दुकान का ताला तोड़ घटना को दिया अंजाम, जांच में जुटी पुलिस (Newstrcak)

Hardoi News: हाल ही में हरदोई में पुलिस अधीक्षक ने कई निरीक्षक और उपनिरीक्षकों का तबादला किया था, लेकिन उसके बाद भी जिले में चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है। हरदोई जिले में चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने में पुलिस पूरी तरह से असफल है। हालांकि, पुलिस अधीक्षक ने चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए लगातार प्रयास भी किए, लेकिन सारे प्रयास नाकाम साबित हुए। एक बार फिर जिले में चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाया। यहां से चोर 25,000 का माल और 5000 की नकदी लेकर फरार हो गए। चोरी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पटवारी की दुकान पर चोरों ने बोला धावा

मामला हरदोई जिले के संडीला थाना क्षेत्र का है जहां चोरों ने कस्बे में पुलिस चौकी के पास एक पटवारी की दुकान के शटर का ताला तोड़कर 25,000 के नोटों की गड्डी और 5000 नकद चोरी कर लिए। सुबह जब पटवारी बबलू दुकान खोलने पहुंचे तो शटर का ताला टूटा देख हैरान रह गए। शटर उठाने पर पता चला कि चोरों ने दुकान पर धावा बोलकर सामान और नकदी चोरी कर ली है। हैरान करने वाली बात यह है कि चोरों ने कस्बा चौकी से चंद कदम की दूरी पर इस वारदात को अंजाम दिया। इलाके में जैसे ही यह खबर सामने आई तो लोगों ने पुलिस की सतर्कता पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। इलाके के लोगों का कहना है कि जब चौकी के आसपास की दुकानें सुरक्षित नहीं हैं तो इलाके के घर और दुकानें कैसे सुरक्षित रह सकती हैं। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story