×

Hardoi News: चोरों ने मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियो को किया पार, घटना से ग्रामीणों ने नाराजगी,जाँच में जुटी पुलिस

Hardoi News: मामला सांडी थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव का है जहां चोरों द्वारा राम जानकी मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियों पर अपना हाथ साफ कर दिया है। चोरों द्वारा भगवान राम लक्ष्मण और माता सीता की अष्टधातु की मूर्तियों को अपने साथ ले गए हैं।

Pulkit Sharma
Published on: 10 Feb 2025 1:34 PM IST
Hardoi News Today Thieves Stole Octagonal Idols From Temple
X

Hardoi News Today Thieves Stole Octagonal Idols From Temple ( Pic- Social- Media)

Hardoi News: हरदोई में चोरो ने इस बार मंदिर को अपना निशाना बनाया है।चोर मंदिर से बेश कीमती मूर्तियों को अपने साथ लेकर फरार हो गए हैं। सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पूजा के लिए पहुंचे तब उन्हें मूर्तियां गायब नजर आई जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है और टीमों का गठन कर जल्द खुलासे की बात कही है। हरदोई में पहले भी चोरों द्वारा मंदिर की मूर्तियां और घंटों को निशाना बनाया जा चुका है।चोर जनपद में पहले भी कई बार भगवान की मूर्तियां और मंदिर में लगने वाले घंटों पर अपना हाथ साफ कर चुके हैं।जनपद में लगातार चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत व्याप्त है।

पुलिस ने खुलासे से लिए लगाई टीम

मामला सांडी थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव का है जहां चोरों द्वारा राम जानकी मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियों पर अपना हाथ साफ कर दिया है। चोरों द्वारा भगवान राम लक्ष्मण और माता सीता की अष्टधातु की मूर्तियों को अपने साथ ले गए हैं। मंदिर में चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। मंदिर में चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जल्द चोरों को गिरफ्तार करने की बात ग्रामीणों से कहीं है।पुलिस द्वारा चोरों की गिरफ्तारी और मूर्तियों की बरामदगी के लिए टीमें गठित कर दी गई है जो लगातार का अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story