×

Hardoi News: हरदोई में चोरों ने सर्राफा व्यापारी के घर को बनाया निशाना, जांच में जुटी पुलिस

Hardoi News: चोरों द्वारा सर्राफा व्यापारी के बंद मकान में धाबा बोल अलमारी में रखें समान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Pulkit Sharma
Published on: 6 Nov 2024 7:24 PM IST
Hardoi News
X

Hardoi News

Hardoi News: हरदोई में चोरियों का क्रम रुकने का नाम नहीं ले रहा है।लगातार चोर किसी न किसी थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम प्रतिदिन दे रहे हैं। जनपद में चोरी का ग्राफ सबसे अधिक हो गया है। हरदोई पुलिस चोरी पर अंकुश लगाने व चोरों को गिरफ्तार करने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। चोरों का सबसे पसंदीदा थाना शाहाबाद बन गया है। लगातार हरदोई जनपद के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में चोर घटना को अंजाम दे रहे हैं।

चोरों द्वारा सर्राफा व्यापारी के बंद मकान में धाबा बोल अलमारी में रखें समान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। शाहबाद में पहले भी कई चोरियां हो चुकी है जिनका पुलिस द्वारा अब तक खुलासा नहीं किया गया है। सर्राफा व्यापारी के घर में हुई चोरी के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। लगातार शाहाबाद के लोग पुलिसिंग व्यवस्था को विफल बता रहे हैं।

घर का दरवाजा खुला देख पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना

मामला शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बरुआ बाजार का है जहां सर्राफा व्यापारी राकेश राठौर एक दिन पहले अपने परिवार के साथ बनारस घूमने गए हुए थे। घर पर ताला बंद था सुबह जब पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खुला देखा तब इसकी शिकायत पुलिस से की। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घर के अंदर पहुंची तो घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था अलमारी और लाकर का ताला टूटा हुआ था। सर्राफा व्यापारी के घर में चोरी की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निर्भय सिंह ने बताया कि अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या चोरी हुआ है और कितने का चोरी हुआ है।मकान मालिक के आने के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा। मोहल्ले वासियों द्वारा मकान मालिक राकेश राठौर को घटना की जानकारी दे दी गई है।फिलहाल पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story