×

Hardoi News: यह है हरदोई की डबल इंजन की सरकार, जानें क्या है मामला

Hardoi News: उत्तर प्रदेश में एक मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री हैं लेकिन हद तो तब हो गई जब विकास कार्य भी डबल इंजन के सहारे हो रहे हैं।

Pulkit Sharma
Published on: 6 April 2024 12:06 PM IST
hardoi news
X

यह है हरदोई की डबल इंजन की सरकार (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: उत्तर प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार चल रही है। लगातार विपक्ष डबल इंजन सरकार को लेकर सवाल भी खड़े कर रहा है। वहीं भाजपा विकास कार्य के पीछे डबल इंजन सरकार बात करती आ रही है। उत्तर प्रदेश में एक मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री हैं लेकिन हद तो तब हो गई जब विकास कार्य भी डबल इंजन के सहारे हो रहे हैं। हरदोई में पोलो पर लगी लाइट और नये पोल डबल इंजन सरकार के विकास का जीता जागता उदाहरण है।

हरदोई में विकास डबल इंजन के सहारे हो रहा है जोकि क्षेत्र में चर्चा का विषय भी है। जनप्रतिनिधियों द्वारा कराए जाने वाले काम की श्रेय लेने की जनप्रतिनिधियों को आदत है। काम छोटा हो या बड़ा जनप्रतिनिधि से श्रेय लेना नहीं भूलते। यही श्रेय चुनाव में जनता को याद दिलाए जाते हैं। हरदोई से सदर सांसद जयप्रकाश रावत द्वारा कोई भी बड़ा विकास कार्य क्षेत्रीय जनता के लिए नहीं कराया गया है। छोटे विकास कार्य में जयप्रकाश रावत द्वारा अपना श्रेय लेना नहीं भूलते।

पोल पर दो जनप्रतिनिधियों के कार्य के लगे बैनर

सोशल पर इन दोनों डबल इंजन सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्य की फोटो जमकर वायरल हो रही है। वायरल फोटो बाबा के ताल की बताई जा रही है जहाँ एक विद्युत पोल के ऊपर डबल इंजन सरकार का विकास देखने को मिला है।विद्युत पोल के ऊपर एक बैनर लगाया गया है जिस पर ऊपर जयप्रकाश रावत द्वारा क्षेत्र की जनता को अपनी विकास निधि से एलईडी लाइट 90 वॉट को समर्पित किया है वहीं उसी के ठीक नीचे इस विद्युत पोल पर उत्तर प्रदेश सरकार में आबकारी एवं मध्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल का भी बैनर लगा हुआ है जिसमें विधायक निधि से मार्ग प्रकाश एवं विद्युत पोल नगर की जनता को समर्पित किया गया है।

दोनों जनप्रतिनिधियों द्वारा वर्ष 2022-23 में यह कार्य कराया गया है। अब समझने वाली बात यह है कि जब नितिन अग्रवाल द्वारा मार्ग प्रकाश एवं विद्युत खोल जनता को समर्पित किया गया तो ऊपर जयप्रकाश रावत जो कि वर्तमान में सांसद हैं उनके द्वारा एलईडी बल्ब 90 वॉट को क्षेत्र की जनता को कैसे समर्पित कर दिया गया। हालांकि दोनों जन प्रतिनिधियों द्वारा कराए गए कार्य की कार्यदायी संस्थान नगर पालिका है। अब समझने वाली बात यह है कि डबल इंजन सरकार को चलाने के लिए नगर पालिका ने यह कारनामा करा है या फिर एक के निधि में डबल इंजन सरकार चल रही है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story