Cancelled Train List: ट्रेन से यात्रा करने का है प्लान तो पहले पढ़ लें यह खबर, नहीं तो होगी असुविधा

Cancelled Train List : रेल प्रशासन द्वारा 20 नवंबर तक सभी मंडल रेल कार्यालय से ट्रेनों को लेकर जानकारियां मांगी गई है। इसके बाद रेलवे बोर्ड द्वारा कोहरे को लेकर ट्रेनों को निरस्त करने का नोटिफिकेशन जारी करेगा।

Pulkit Sharma
Published on: 14 Nov 2023 9:58 AM GMT
Cancelled Train List
X

प्रतीकात्मक चित्र (Social Media) 

Cancelled Train List : त्योहारों के बीतने के बाद रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। रेल प्रशासन हरदोई से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को निरस्त करने का मन बना रहा है। दरअसल, रेलवे प्रत्येक वर्ष कोहरे की वजह से कई ट्रेनों को निरस्त करता है। इनमें मुरादाबाद मंडल (Moradabad Division) से होकर गुजरने वाली कई जोड़ी ट्रेनें होती हैं। ये वह ट्रेन होती है जिनमें यात्रियों की संख्या कम रहती है। ठंड में 3 महीने तक रेल प्रशासन ट्रेनों को निरस्त करता है।

ट्रैक पर केवल यात्रियों की अधिक मांग वाली ट्रेनों का ही संचालन किया जाता है। दिसंबर से लेकर फरवरी के अंत तक रेल प्रशासन कोहरे को लेकर ट्रेनों को निरस्त रखता है। कई रेल यात्री यात्रा को लेकर 120 दिन पूर्व ही अपना आरक्षण ट्रेनों में कर लेते हैं, ऐसे में उन रेल यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। यदि सर्दियों में आप यात्रा का विचार कर रहे हैं और आरक्षण कराने जा रहे हैं तो पहले आप इस खबर को पढ़ लें अन्यथा आपको असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

करीब आधा दर्जन ट्रेन हरदोई में होती है प्रभावित

रेल प्रशासन द्वारा 20 नवंबर तक सभी मंडल रेल कार्यालय से ट्रेनों को लेकर जानकारियां मांगी गई है। इसके बाद रेलवे बोर्ड द्वारा कोहरे को लेकर ट्रेनों को निरस्त करने का नोटिफिकेशन जारी करेगा। 01 दिसंबर से 28 फरवरी, 1 मार्च और 2 मार्च तक ट्रेन निरस्त रहती हैं। हरदोई से होकर जाने वाली 1519-20 जनता एक्सप्रेस (1519-20 Janta Express), 14235-36 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस (14235-36 Bareilly-Varanasi Express), 14307-08 बरेली-प्रयागराज-मुगलसराय एक्सप्रेस, 22453- 54 लखनऊ-मेरठ राजरानी एक्सप्रेस (22453- 54 Lucknow-Meerut Rajrani Express), 13019-20 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस समेत कई पैसेंजर ट्रेनों को भी निरस्त किया जाता है।

20 नवंबर तक रिपोर्ट भेजी जाएगी

रेल से जुड़े जानकारों ने बताया कि, 20 नवंबर से ट्रेनों को बंद करने की रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाना शुरू होगी। इस पर अंतिम निर्णय रेलवे बोर्ड का रहेगा। हरदोई से होकर गुजरने वाली 14235-36 वाराणसी बरेली एक्सप्रेस, 22453-54 राजरानी एक्सप्रेस, 4307-08 बरेली-प्रयागराज मुगलसराय एक्सप्रेस के अतिरिक्त शाहजहांपुर-लखनऊ स्पेशल एक्सप्रेस, बालामऊ-सीतापुर स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन 1 दिसंबर से रेल प्रशासन बंद कर सकता है। रेल प्रशासन द्वारा 1 दिसंबर से 3 महीने के लिए इन ट्रेनों का संचालन बंद किया जा सकता है।

ऐसे में सर्दियों में रेल यात्रियों को अपने गंतव्य स्टेशन तक पहुंचने में सुविधा का सामना करना पड़ेगा। साथ ही, जिन रेल यात्रियों ने पूर्व से ही आरक्षण कराए हुए हैं उन्हें दूसरी ट्रेनों में आरक्षण ढूंढना होगा या फिर अन्य वैकल्पिक साधनों से यात्रा पूरी करनी होगी। हालांकि, रेल प्रशासन द्वारा ट्रेनों को निरस्त किए जाने के बाद उन ट्रेनों में आरक्षण कराएं रेल यात्रियों को पूरा रिफंड रेल प्रशासन करेगा।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story