×

Hardoi News: त्यौहार पर इन ट्रेनों में वेटिंग टिकट तक बंद, रेल यात्रियों की बढ़ी चिंता, कैसे होगी घर वापसी

Hardoi News: नवंबर में दिवाली, भाई दूज व छठ की पूजा होनी है। ऐसे में हरदोई से होकर जाने वाली ज्यादातर ट्रेन अभी से हाउसफुल है।जबकि कुछ ट्रेनों में यात्रियों को वेटिंग तक उपलब्ध नहीं है।

Pulkit Sharma
Published on: 17 Oct 2023 1:14 PM IST
Hardoi News
X

Hardoi News  (photo: social media )

Hardoi News: देश में त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है वही नौदुर्गा चल रहे हैं। भारत के अलग-अलग राज्य व जनपदों में नौदुर्गा बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इसके बाद दशहरा, दिवाली,भाई दूज व छठ पूजा होती है।ऐसे में अपने परिवार का जीवन व्यापन करने के लिए लोग अपने शहर को छोड़ अलग शहरों में राज्यों में रहकर नौकरी करते हैं।लेकिन त्यौहार में सभी अपने परिवार के पास पहुँचना चाहते हैं जिसको लेकर ज्यादातर रेल यात्री भारत की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली रेलवे को चुनते हैं। लोग त्योहार के सीजन को ध्यान में रखते हुए यात्रा की तारीख से ठीक 120 दिन पहले ही अपनी ट्रेन की टिकट बुक कर लेते हैं। जबकि कुछ लोगों के सामने छुट्टी का संकट होता है और वह समय रहते ट्रेन की टिकट बुक नहीं कर पाते हैं ऐसे में रेल यात्रियों को त्योहार के सीजन में ट्रेनों में लंबी-लंबी वेटिंग देखने को मिलती हैं जबकि कुछ ट्रेनों का हाल तो यह भी रहता है कि यात्रियों को वेटिंग तक उपलब्ध नहीं हो पाती है।

नवंबर में दिवाली, भाई दूज व छठ की पूजा होनी है। ऐसे में हरदोई से होकर जाने वाली ज्यादातर ट्रेन अभी से हाउसफुल है।जबकि कुछ ट्रेनों में यात्रियों को वेटिंग तक उपलब्ध नहीं है।दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड से आने वाली ट्रेनों में यात्रियों को सीट नहीं मिल पा रही है साथ ही कुछ ट्रेनों में यात्रियों को वेटिंग भी अब उपलब्ध नहीं बची है।रेल यात्रियों की मांग है कि जल्द से जल्द स्पेशल ट्रेन के संचालन की घोषणा रेल प्रशासन करें जिससे कि यात्रियों को राहत मिल सके।

इन ट्रेनों ने वेटिंग फुल और इनमें है लंबी वेटिंग

हरदोई से होकर जाने वाली 14208 पद्मावत एक्सप्रेस व 12232 चंडीगढ़ लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 11 नवंबर को रेल यात्रियों को वेटिंग तक उपलब्ध नहीं है जबकि देहरादून से वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस 15120 में 10 नवंबर को यात्रियों को वेटिंग तक उपलब्ध नहीं हो रही है।नई दिल्ली लखनऊ के बीच चलने वाली सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन 12230 नई दिल्ली लखनऊ मेल में भी रेल यात्रियों को 9 10 व 11 नवंबर को वेटिंग तक उपलब्ध नहीं है। वही नई दिल्ली से चलकर वाराणसी जाने वाली 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में 5 नवंबर से लेकर 11 नवंबर तक 80 से 200 तक वेटिंग चल रही है, 13152 जम्मूतवी से कोलकाता जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस में 5 नवंबर से 11 नवंबर तक 80 से 100 वेटिंग चल रही है, 15910 लालगढ़ से डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस में 5 नवंबर से 11 नवंबर तक 150 से 200 वेटिंग चल रही है, 14208 दिल्ली से चलकर प्रतापगढ़ जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस में 5 नवंबर से 11 नवंबर तक 100 से 400 वेटिंग चल रही है, 13006 अमृतसर से चलकर हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल में 150 से 240 वेटिंग चल रही है, 13308 फिरोजपुर से चलकर धनबाद जाने वाली गंगा सतलुज एक्सप्रेस में 70 से 170 वेटिंग 5 नवंबर से 11 नवंबर तक चल रही है, 15012 सहारनपुर से चलकर लखनऊ जंक्शन जाने वाली सहारनपुर एक्सप्रेस में 5 नवंबर से 11 नवंबर तक 50 से 150 मीटिंग चल रही है, 12232 चंडीगढ़ से चलकर लखनऊ जाने वाली चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 5 नंबर से 11 नवंबर तक 50 से 200 वेटिंग चल रही है, 15120 देहरादून से वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस में 130 से 220 तक वेटिंग 5 नवम्बर से 11 नवम्बर तक चल रही है, 13010 योग नगरी ऋषिकेश से हावड़ा जाने वाली दून एक्सप्रेस में 5 नवंबर से 11 नवंबर के बीच 150 से 280 वेटिंग तक चल रही है।

ऐसे में रेल यात्रियों को अपने घर पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा वही अगर रेल यात्री एयरलाइंस से यात्रा करता है तब भी उसकी जेब पर अधिक भार पड़ जाएगा।ऐसे में रेल यात्रियों की रेल प्रशासन से मांग है कि जिन ट्रेनों में वेटिंग अधिक हो वहां के लिए एक क्लोन ट्रेन का संचालन किया जाए जिससे कि रेल यात्रियों को राहत मिल सके।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story