×

Hardoi News : 2024 में यात्रियों की उम्मीदों को लगा झटका, ट्रेनों के ठहराव की मांग भी न हो पाई पूरी

Hardoi News : हरदोई के रेल यात्री कई वर्षों से इन दिनों के ठहराव की मांग जनप्रतिनिधि से और रेल अधिकारियों से करते आ रहे हैं लेकिन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यात्रियों की मांग अधूरी रह गई जिससे यात्रियों में काफी निराशा देखने को मिल रही है।

Pulkit Sharma
Published on: 31 Dec 2024 8:36 PM IST
Hardoi News : 2024 में यात्रियों की उम्मीदों को लगा झटका, ट्रेनों के ठहराव की मांग भी न हो पाई पूरी
X

Hardoi News : आज वर्ष 2024 का अंतिम दिन है। इस वर्ष भी हरदोई के यात्रियों को भारतीय रेल से काफी उम्मीदें थीं, साथ ही उम्मीदें अपने जनप्रतिनिधि से भी थी, लेकिन 2024 में लोगों की उम्मीद सिर्फ उम्मीद बन कर रह गई है।अब वर्ष 2025 से उम्मीदें हैं कि इस वर्ष हरदोई रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों द्वारा जो मांग की जा रही है, उनको जरूर पूरा किया जाएगा। साथ ही हरदोई से गुरसहायगंज वाया सांडी रेल लाइन भी इस वर्ष बिछना शुरू हो जाएगी, जिससे कि लोगों को राहत मिलेगी।

2024 में लगातार रेल यात्रियों ने सांसद जयप्रकाश रावत से ट्रेनों के ठहराव की मांग हरदोई रेलवे स्टेशन पर की थी, हालांकि यात्रियों की मांग पर सांसद जयप्रकाश रावत ने रेल मंत्री से दो बार मुलाकात भी की और उन्हें पत्र भी सौंपे, लेकिन उसके बाद भी 2024 के आखिरी दिन तक हरदोई में यात्रियों की मांग पूरी न हो सकी।

यात्रियों को रेल मंत्री ने किया निराश

लोकसभा चुनाव के बाद हरदोई से सांसद जयप्रकाश रावत ने सांडी रेल लाइन को अपनी प्राथमिकताओं में बताया था इसके बाद संसद द्वारा सदन में भी सांडी रेल लाइन का मुद्दा उठाया लेकिन फिर भी अब तक हरदोई सांडी रेल लाइन की शुरुआत नहीं हो सकी है। इसके साथ ही सांसद द्वारा हरदोई रेलवे स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस,अकालतख्त एक्सप्रेस, लखनऊ काठगोदाम एक्सप्रेस,लखनऊ आनंद विहार डबल डेकर एक्सप्रेस,मोतिहारी पोरबंदर एक्सप्रेस, गाजीपुर माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस के ठहराव की मांग रेल मंत्री से की थी लेकिन साल भी बीत गया पर यात्रियों की मांग पूरी नहीं हो सकी है।

हरदोई के रेल यात्री कई वर्षों से इन दिनों के ठहराव की मांग जनप्रतिनिधि से और रेल अधिकारियों से करते आ रहे हैं लेकिन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यात्रियों की मांग अधूरी रह गई जिससे यात्रियों में काफी निराशा देखने को मिल रही है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story