×

Hardoi News: 1 जनवरी से ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस व त्रिवेणी का बदला समय

Hardoi News: ऐसे में यात्रियों से रेल प्रशासन ने अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले अपने ट्रेन की स्थिति को आवश्यक जांच लें अन्यथा असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

Pulkit Sharma
Published on: 1 Jan 2025 10:10 PM IST
Hardoi News ( Photo- Newstrack )
X

Hardoi News ( Photo- Newstrack )

Hardoi News: अगर आप यात्रा का विचार बना रहे और आपने ट्रेन में आरक्षण करा रखा हैं तो घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन किस समय सारणी को आवश्यक जांच लें। रेल प्रशासन द्वारा 1 जनवरी 2025 से ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया है। रेल प्रशासन द्वारा देश भर की ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। हरदोई से होकर जाने वाली 28 जोड़ी ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। हरदोई से होकर जाने वाली दून एक्सप्रेस व त्रिवेणी एक्सप्रेस के समय में काफी बदलाव देखने को मिला है बाकी अन्य ट्रेनों में भी दो से 10 मिनट तक का बदलाव आया है।ऐसे में यात्रियों से रेल प्रशासन ने अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले अपने ट्रेन की स्थिति को आवश्यक जांच लें अन्यथा असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के समय में भी दिखा बदलाव

रेल प्रशासन द्वारा हरदोई से होकर जाने वाली 13009 हावड़ा योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस के समय में काफी बदलाव किया है।31 दिसंबर को हावड़ा से चलकर योग नगरी ऋषिकेश जाने वाली दून एक्सप्रेस का हरदोई में निर्धारित समय रात 7:54 पर था जो कि अब परिवर्तित होकर रात 10:17 पर हो गया है।हरदोई रेलवे स्टेशन पर अब दून एक्सप्रेस अपने पुराने समय में से 2 घंटे 11 मिनट बाद हरदोई रेलवे स्टेशन पर 2 जनवरी से पहुंचेगी। हालांकि रेल प्रशासन द्वारा अभी डाउन की योग नगरी ऋषिकेश से चलकर हावड़ा जाने वाली दून एक्सप्रेस की समय जारी नहीं की है। रेल प्रशासन द्वारा हरदोई से होकर जाने वाली 15074-15076 टनकपुर सिंगरौली शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस के समय में भी परिवर्तन किया है।

त्रिवेणी एक्सप्रेस का हरदोई में 31 दिसंबर 2024 तक आगमन समय दोपहर 1:52 निर्धारित था। रेल प्रशासन की ओर से त्रिवेणी एक्सप्रेस के हरदोई पहुंचने के समय में बदलाव किया गया है अब लखनऊ की ओर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस दोपहर 1:26 पर हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।इसके साथ ही रेल प्रशासन द्वारा अप दिशा की काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, प्रयागराज बरेली एक्सप्रेस, चंडीगढ़ एक्सप्रेस समेत अन्य कुछ ट्रेनों के समय में 5 से 10 मिनट का बदलाव किया गया है डाउन दिशा में बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस समेत कुछ अन्य ट्रेनों के समय में 2 से 10 मिनट का बदलाव हुआ है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story