TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Train Cancelled: होली से पहले ट्रेनें निरस्त, आने-जाने वालों को उठानी पड़ेगी असुविधा!

Hardoi News: रेल प्रशासन द्वारा हरदोई से होकर जाने वाली पांच जोड़ी ट्रेनों को त्योहार से ठीक पहले निरस्त कर दिया है। ऐसे में इन ट्रेनों से अपने घर वापसी की राह देख रहे रेल यात्रियों को अब कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

Pulkit Sharma
Published on: 16 March 2024 7:13 AM GMT
Hardoi News
X

प्रतीकात्मक इमेज source: social media 

Hardoi News: रेलवे ने त्योहार से ठीक पहले अपने यात्रियों को जोर का झटका धीरे से दिया है। एक और जहां रेल यात्री 4 महीने पहले से ही त्योहार पर घर आने के लिए ट्रेनों में आरक्षण करा लेते हैं। जिससे कि कंफर्म बर्थ मिल सके और उनकी यात्रा आरामदायक हो सके। वहीँ त्योहार से पहले ट्रेनों में लंबी-लंबी वेटिंग मिलना शुरू हो जाती हैं।

कई ट्रेनों में यात्रियों को वेटिंग तक उपलब्ध नहीं होती है। छोटे रेलवे स्टेशनों पर रेल प्रशासन (railway administration) ने होली स्पेशल के भी ठहराव नहीं दिए हैं लेकिन रेल प्रशासन ने अपने यात्रियों को झटका जरूर दे दिया है। रेल प्रशासन द्वारा हरदोई से होकर जाने वाली पांच जोड़ी ट्रेनों को त्योहार से ठीक पहले निरस्त कर दिया है। ऐसे में इन ट्रेनों से अपने घर वापसी की राह देख रहे रेल यात्रियों को अब कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। एक और जहां अन्य ट्रेनों में लंबी वेटिंग है वहीँ रेल यात्रियों की कन्फर्म बर्थ भी निरस्त हो गई हैं।

इन ट्रेनों को किया गया निरस्त

दरअसल मुरादाबाद मंडल के टोडरपुर रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। इसको लेकर रेल प्रशासन ने हरदोई से होकर जाने वाली पांच ट्रेनों को पूर्णतया निरस्त कर दिया है। यह ट्रेन 2 से 3 दिन तक निरस्त रहेंगी। हरदोई से होकर जाने वाली 14236 बरेली वाराणसी बरेली एक्सप्रेस व 14308 बरेली प्रयागराज संगम बरेली मुगलसराय एक्सप्रेस 22 से 24 मार्च तक निरस्त रहेगी, 150 2 चंडीगढ़ लखनऊ जंक्शन चंडीगढ़ एक्सप्रेस 21 मार्च से 23 मार्च तक निरस्त रहेगी, 22454 मेरठ से लखनऊ जंक्शन जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस 22 से 24 मार्च तक निरस्त, 14235 वाराणसी बरेली वाराणसी एक्सप्रेस 21 से 23 मार्च तक निरस्त रहेंगी।

इसके आलावा 14307 प्रयागराज बरेली प्रयागराज मुगलसराय एक्सप्रेस 22 से 24 मार्च तक निरस्त, 15011 लखनऊ जंक्शन चंडीगढ़ लखनऊ जंक्शन 20 मार्च से 22 मार्च तक निरस्त, 22453 लखनऊ जंक्शन से चलकर मेरठ सिटी राजरानी एक्सप्रेस 21 से 23 मार्च तक निरस्त रहेगी, हरदोई से होकर जाने वाली 54310 शाहजहांपुर लखनऊ पैसेंजर शाहजहांपुर से बघौली तक 16 मार्च से 24 मार्च तक निरस्त रहेगी लखनऊ से शाहजहांपुर जाने वाली पैसेंजर 54309 15 मार्च से 23 मार्च तक निरस्त रहेगी।

ट्रेनों के निरस्त होने से त्योहार पर रेल यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। रेल यात्रियों की मांग हैं कि जिन ट्रेनों को निरस्त (Trains canceled) किया गया है। इनके यात्रियों को अन्य वैकल्पिक संसाधनों से या अन्य विकल्प को उपलब्ध कराते हुए उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाए।

Aakanksha Dixit

Aakanksha Dixit

Content Writer

नमस्कार मेरा नाम आकांक्षा दीक्षित है। मैं हिंदी कंटेंट राइटर हूं। लेखन की इस दुनिया में मैने वर्ष २०२० में कदम रखा था। लेखन के साथ मैं कविताएं भी लिखती हूं।

Next Story