TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardoi News: हरदोई में पड़ा इस सर्दी का पहला कोहरा, थम गए ट्रेनों के पहिए, घंटों लेट पहुंची ट्रेनें, यात्रियों पर पड़ा असर

Hardoi News: कोहरे का असर एक ओर जहां सड़क यातायात पर पड़ता हुआ नजर आ रहा है वहीं रेल यातायात भी इससे अछूता नहीं है। उत्तर प्रदेश में शुरू हुए कोहरे ने ट्रेनों के पहियों की गति को थाम दिया है।

Pulkit Sharma
Published on: 14 Nov 2024 5:20 PM IST
Trains delayed due to fog, know the time table
X

कोहरा के कारण लेट हुई ट्रेनें, जानें टाइम टेबल: Photo- Social Media

Hardoi News: उत्तर प्रदेश में कोहरा अपना असर दिखाने लगा है। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में कोहरे की चादर नजर आने लगी है। हरदोई में गुरुवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला। कोहरे को लेकर रेल प्रशासन ने पहले ही कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। कोहरे का असर एक और जहां सड़क यातायात पर पड़ता हुआ नजर आ रहा है वहीं रेल यातायात भी इससे अछूता नहीं है। उत्तर प्रदेश में शुरू हुए कोहरे ने ट्रेनों के पहियो की गति को थाम दिया है। एक ओर जहां भारतीय रेल लगातार विकास और तकनीकी के दावे कर रहा है वहीं कोहरे से निजात को लेकर अब तक कोई भी नई तकनीकी रेलवे नहीं ला पाया है। हरदोई रेलवे स्टेशन पर भी कोहरे का असर ट्रेनों पर देखने को मिला है। हरदोई से होकर जाने वाली अधिकांश ट्रेन अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची जिससे हरदोई से जाने वाले रेल यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।

लखनऊ मेल सहित यह ट्रेनें रही प्रभावित

हरदोई रेलवे स्टेशन पर कोहरे के चलते दिल्ली से चलकर लखनऊ जाने वाली 12230 लखनऊ मेल अपने निर्धारित समय सुबह के 4:40 मिनट से 1 घंटा 57 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची ,देहरादून से चलकर वाराणसी जाने वाली 15120 जनता एक्सप्रेस हरदोई रेलवे स्टेशन पर अपने निर्धारित समय सुबह के 4:22 मिनट से 2 घंटा 41 मिनट की देरी से पहुंची,योग नगरी ऋषिकेश से चलकर हावड़ा जाने वाली 13010 दून एक्सप्रेस हरदोई रेलवे स्टेशन पर अपने निर्धारित समय 6:15 मिनट से 2 घंटे 41 मिनट की देरी से पहुंची, चंडीगढ़ से चलकर लखनऊ जाने वाली 12232 चंडीगढ़ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह के 6:26 मिनट से 2 घंटा 52 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची, चंडीगढ़ से चलकर वाया बिजनौर चंदौसी होते हुए लखनऊ जाने वाली सहारनपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह के 6:56 मिनट से 3 घंटा 3 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची, फिरोजपुर से चलकर धनबाद जाने वाली 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह के 7:46 मिनट से 3 घंटा 9 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची,अमृतसर से चलकर हावड़ा जाने वाली 13006 पंजाब मेल अपने निर्धारित समय सुबह के 8:24 मिनट से 3 घंटा 4 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची, जम्मू तवी से चलकर गुवाहाटी जाने वाली 15652 लोहित एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय दोपहर के 3:48 मिनट से 2 घंटा 10 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची, लालगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ जाने वाली 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय दोपहर के 3:05 से 5 घंटे की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंचने की संभावना थी, आनंद विहार से चलकर मुजफ्फरपुर जंक्शन जाने वाली 05284 क्लोन स्पेशल अपने निर्धारित समय दोपहर के 1:09 मिनट से 8 घंटे 13 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंचने की संभावना थी, नई दिल्ली से चलकर बनारस जाने वाली 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय शाम के 7:06 मिनट से 5 घंटे 45 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंचने की संभावना थी, बनारस से चलकर बरेली जाने वाली 14235 बनारस बरेली एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह के 8:34 से 55 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची, डिब्रूगढ़ से चलकर लालगढ़ जाने वाली 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 7:30 मिनट से 3 घंटा 45 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची, ट्रेनों के घंटे विलंब से पहुंचने पर रेल यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।रेल अधिकारियों ने बताया कि कोहरे को लेकर ट्रेनों के संचालक पर असर पड़ा है। रेल प्रशासन लगातार ट्रेनों के संचालन को सुचारू रूप से संचालित करने का प्रयास कर रहा है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story