×

Hardoi: रेल मंत्री के प्रभारी क्षेत्र में हुआ ट्रेनों का ठहराव, सांसद की माँग पर भी नहीं हुआ ट्रेनों का ठहराव

Hardoi: मुरादाबाद मंडल में एक मार्च से निरस्त चल रही ट्रेनों का संचालन बहाल हो गया है।

Pulkit Sharma
Published on: 2 March 2024 6:41 PM IST
hardoi news
X

हरदोई में रेल मंत्री के प्रभारी क्षेत्र में होगा ट्रेनों का ठहराव (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: मुरादाबाद मंडल में एक मार्च से निरस्त चल रही ट्रेनों का संचालन बहाल हो गया है। मुरादाबाद मंडल में कई ट्रेनों को विस्तार दिया गया है जबकि दो ट्रेनों का ठहराव हुआ है। लोकसभा चुनाव होने को है ऐसे में लगातार रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधाओं में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहता है। बिजनौर, नगीना लोकसभा सीट के प्रभारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव होने के चलते धामपुर रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों का ठहरा दिया गया है। मुरादाबाद मंडल द्वारा धामपुर रेलवे स्टेशन पर सरयू यमुना एक्सप्रेस और शहीद एक्सप्रेस का ठहराव दिया गया है। यह ठहराव दोनों ओर से होगा। फिलहाल रेल प्रशासन द्वारा इस ठहराव को प्रयोगात्मक बताया गया है।

हरदोई के लोगां की माँग पर सांसद ने दिया था पत्र

रेल मंत्री के प्रभारी होने के चलते छोटे से स्टेशन धामपुर में दो ट्रेनों का ठहराव दिया गया है जबकि ए श्रेणी का हरदोई स्टेशन होने के बाद भी यहां पर लगातार रेल यात्रियों की मांग पर भी ठहराव नहीं हो रहा है। कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव को लेकर हरदोई से सांसद जयप्रकाश रावत ने रेल मंत्री से मुलाकात कर एक पत्र सौंप कर ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी। लेकिन यह मांग ठंडे बस्ते में चली गई है।हरदोई के रेल यात्री लगातार मंडल के अधिकारियों से हरदोई रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग करते आ रहे हैं।

हरदोई रेलवे स्टेशन जल्द ही अब विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है। लेकिन यहां पर वर्षों से कोई भी नई ट्रेन का ठहराव नहीं हुआ है। लगातार रेल यात्री लखनऊ आनंद विहार डबल डेकर एक्सप्रेस, मोतिहारी पोरबंदर एक्सप्रेस, गाजीपुर माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, सुल्तानपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस के ठहराव की मांग रेल अधिकारियों व सांसद से करते आ रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी की रेल अधिकारी हरदोई के रेल यात्रियों की मांग कब तक पूरी करते हैं या हरदोई के यात्रियों की मांग सिर्फ उम्मीद पर ही टिकी रहेगी।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story