×

Hardoi News: बालामऊ स्टेशन पर समाप्त हुआ ट्रेनों का ठहराव, यात्रियों को होगी असुविधा

Hardoi News: रेल प्रशासन की ओर से बालामऊ रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव को समाप्त करने के निर्देश जारी कर दिए है। मुरादाबाद मंडल की ओर से बालामऊ में होने वाले इंटरलॉकिंग नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर बालामऊ में रुकने वाली ट्रेनों के ठहराव को निरस्त कर दिया है।

Pulkit Sharma
Published on: 25 Dec 2024 6:03 PM IST
Hardoi News: बालामऊ स्टेशन पर समाप्त हुआ ट्रेनों का ठहराव, यात्रियों को होगी असुविधा
X

बालामऊ स्टेशन पर समाप्त हुआ ट्रेनों का ठहराव, यात्रियों को होगी असुविधा (newstrack)

Hardoi News: मुरादाबाद मंडल में यात्रियों को लगातार असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। पहले मसीत और अब बालामऊ में रेल प्रशासन द्वारा इंटरलॉकिंग नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य जाना प्रस्तावित है जिसको लेकर रेल प्रशासन की ओर से कई जोड़ी ट्रेनों को निरस्त किया गया है। जबकि कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन भी किया गया है। ऐसे में रेल प्रशासन द्वारा एक बार फिर यात्रियों की मुसीबत को बढ़ा दिया है।

रेल प्रशासन की ओर से बालामऊ रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव को समाप्त करने के निर्देश जारी कर दिए है। मुरादाबाद मंडल की ओर से बालामऊ में होने वाले इंटरलॉकिंग नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर बालामऊ में रुकने वाली ट्रेनों के ठहराव को निरस्त कर दिया है। ऐसे में अब बालामऊ और रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव फरवरी तक नहीं होगा।बालामऊ स्टेशन पर रेल लाइन को बिछाये जाने और ट्रैक पर चलने वाले कार्य को लेकर हरदोई से यात्रा करने वाले यात्रियों को ट्रेनों के निरस्त होने से असुविधा उठानी पड़ेगी।

19 फरवरी तक नहीं रुकेंगे बालामऊ स्टेशन पर ट्रेन

मंडल रेल कार्यालय मुरादाबाद की ओर से बालामऊ रेलवे स्टेशन पर 24 दिसंबर को अप रूट की ट्रेनों का ठहराव निरस्त करने का प्रस्ताव भेजा है जबकि 8 जनवरी से डाउन रूट की भी ट्रेनों का ठहराव निरस्त करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। मडल रेल कार्यालय की ओर से बालामऊ के स्थान पर बघौली रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को ठहराव दिया जाएगा जिससे कि बालामऊ के रेल यात्रियों को सुविधा का सामना न करना पड़े।

बालामऊ का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन बघौली है ऐसे में यात्री बघौली से बालामऊ में ठहराव होने वाली ट्रेनों से यात्रा कर सकते हैं।बालामऊ जंक्शन से लखनऊ हरदोई कानपुर सीतापुर की और ट्रेनों का संचालन किया जाता है ऐसे में डेढ़ महीना यात्रियों के लिए कष्टकायी रहने वाला है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story