×

Hardoi: परिवहन मंत्री ने दो बस अड्डों का किया शिलान्यास, सरकार की गिनाई उपलब्धियाँ

Hardoi: मंत्री रजनी तिवारी व विधायक की मांग पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के मंत्री दयाशंकर सिंह ने शाहाबाद और पाली में बस अड्डे के निर्माण को स्वीकृति दी थी।

Pulkit Sharma
Published on: 3 March 2024 5:41 PM IST
hardoi news
X

हरदोई में परिवहन मंत्री ने दो बस अड्डों का किया शिलान्यास (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: जिले में लगातार यात्रियों को सुविधा देने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम प्रतिबद्ध है। परिवहन निगम लगातार यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बसों का संचालन तो कर ही रहा है। इसी के साथ अब हरदोई में बस अड्डों का भी निर्माण कराया जा रहा है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर हरदोई में बस अड्डा का निर्माण कराया जाना है। इसके लिए शासन स्तर से भी स्वीकृति दी जा चुकी है। इसी के साथ बजट को भी अवमुक्त किया गया है।

हरदोई के शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने क्षेत्र के लोगों की मांग और समस्या को ध्यान में रखते हुए शाहाबाद विधानसभ क्षेत्र में रोडवेज़ की माँग की थी। वहीं सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक माघवेंद्र प्रताप सिंह ने पाली में बस अड्डे के निर्माण की मांग की थी। मंत्री रजनी तिवारी व विधायक की मांग पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के मंत्री दयाशंकर सिंह ने शाहाबाद और पाली में बस अड्डे के निर्माण को स्वीकृति दी थी। बस अड्डे निर्माण के लिए शासन स्तर से भी 2 करोड़ 74 लाख रुपए का बजट जारी किया गया था।

लोगों ने की बसों के संचालन की माँग

शाहाबाद व पाली विधानसभा क्षेत्र में बस अड्डों के निर्माण को मिली स्वीकृति के बाद उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने बस अड्डे के निर्माण को लेकर शिलान्यास किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के मंत्री दयाशंकर सिंह ने शाहाबाद और पाली बस अड्डे के निर्माण का वर्चुअल शिलान्यास किया। शाहाबाद में बस अड्डे निर्माण को लेकर भूमि चयनित की जा चुकी थी। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने शाहाबाद और पाली में बस अड्डे निर्माण के लिए जिम्मेदारों को 18 महीने में कार्य पूरा करने के निर्देश जारी किए हैं।

रजनी तिवारी ने क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं के बारे में भी बताया। पाली में 1 करोड़ 92 लाख 87000 की लागत से रोडवेज बस अड्डे का निर्माण कराया जाना है। पाली में बस अड्डे को लेकर क्षेत्र के लोगों की काफी लंबे समय से माँग थी। क्षेत्र की लोगों की मांग है कि बस अड्डे के निर्माण के साथ पाली से होकर जाने वाली बसों की संख्या भी बढ़ाई जाए। पाली में 2700 वर्ग मीटर में रोडवेज बस अड्डे का निर्माण कार्य कराया जाना है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story