×

Hardoi: परिवहन निगम की AC बसों में 10 प्रतिशत की छूट के साथ करें यात्रा, इस दिन से मिलेगा लाभ

Hardoi: हरदोई डिपो से 24 एसी बसों का संचालन होता है इनमें से 20 विभागीय व 4 अनुबंधित बसें शामिल है। हरदोई डिपो से बरेली व बनारस के लिए एसी बसों का संचालन किया जाता है।

Pulkit Sharma
Published on: 10 Dec 2024 1:39 PM IST
Hardoi News
X

परिवहन निगम की एसी बसों में दस प्रतिशत की छूट के साथ करें यात्रा(न्यूजट्रैक)

Hardoi News: हरदोई से अब उत्तर प्रदेश परिवहन निगम से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने हरदोई से दिल्ली बनारस जाने वाली एसी बसों के किराए में 10 फीसदी की छूट जारी करने के निर्देश जारी किए है। यह छूट यात्रियों को 15 दिसंबर से मिलना शुरू हो जाएगी।दरअसल कड़ाके की ठंड में एसी बसों के एसी को विभाग की ओर से बंद कर दिया गया है। ऐसे में अब यात्रियों को 10 फीसदी किराए में लाभ के साथ यात्रा करने का अवसर प्राप्त होगा।

एसी बसों में यात्रा करने पर परिवहन निगम के यात्री ठंड में अब परिवहन निगम की बसों में किराए में छूट के साथ ठंड से भी बचाव पा सकते हैं। ठंड में सामान्य बसों में यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। गर्मी में परिवहन निगम की एसी बसों में विभाग की ओर से एसी संचालित किया जाता है जिससे गर्मी में यात्रियों को बेहद लाभ यात्रा के समय मिलता है।

28 फ़रवरी तक मिलेगी यात्रा में छूट

हरदोई डिपो से 24 एसी बसों का संचालन होता है इनमें से 20 विभागीय व 4 अनुबंधित बसें शामिल है। हरदोई डिपो से बरेली व बनारस के लिए एसी बसों का संचालन किया जाता है। परिवहन निगम द्वारा 15 दिसंबर से 28 फरवरी तक एसी बसों के किराए में 10þ तक की छूट जारी करने के निर्देश दे दिए हैं। हरदोई से बनारस का अब तक का किराया 948 एसी बस का है जो की 15 दिसंबर से 853.20 रुपए हो जाएगा, हरदोई से लखनऊ का एसी बस का किराया 234 रुपए है जो की 15 दिसंबर से ₹210.60 हो जाएगा।

हरदोई से दिल्ली का किराया एसी बस का 915 रुपए है जो की 15 दिसंबर से 823.30 पैसे हो जाएगा। हरदोई से बरेली का किराया ₹330 है जो की 15 दिसंबर से 297 रुपए हो जाएगा। सहायक क्षेत्र प्रबंधक हरदोई परिक्षेत्र भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि सर्दी की वजह से बसों में एसी नहीं चलेगा जिसको लेकर 10 फीसदी किराया कम कर दिया गया है लेकिन बसों में अन्य सुविधाएं पूर्व की भांति ही यात्रियों को उपलब्ध कराई जायेंगी।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story