×

Hardoi News: प्यार चढ़ा परवान तो ट्रेन के आगे कूद मौत को दिया अंजाम, जानें वजह

Hardoi News: अधेड़ जोड़े के बीच पनपा प्यार कुछ इस तरह से परवान चढ़ा कि दूसरों का रोकना और टोंकना इतना खला कि उन्होंने एक ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली।

Pulkit Sharma
Published on: 22 Oct 2023 4:16 PM IST
Hardoi News
X

Hardoi News (Pic:Newstrack)

Hardoi News: सही कहते हैं कि प्यार अंधा होता है, उसके लिए न तो उम्र का बंधन होता है और न कोई रिश्ता, कुछ ऐसा ही हुआ। बच्चों की शादी के बाद समधी और समधन के रिश्ते की डोर में बंधे अधेड़ जोड़े के बीच पनपा प्यार कुछ इस तरह से परवान चढ़ा कि दूसरों का रोकना और टोंकना इतना खला कि उन्होंने एक ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। मामला जहानीखेड़ा पुलिस चौकी के पिहानी मोड़ ओवर ब्रिज का है। पिहानी कोतवाली के जहानीखेड़ा पुलिस चौकी के पिहानी मोड़ ओवर ब्रिज के पास रविवार की सुबह एक अधेड़ जोड़े ने सीतापुर-शाहजहांपुर पैसेंजर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

इस वजह से उठाया ऐसा कदम

जानकारी के मुताबिक लखीमपुर जिले की पसिगवां कोतवाली के सुहाना गांव निवासी रामनिवास पुत्र यदुवीर को मैगलगंज थाने के मुबारकपुर की रहनी वाली अपनी समधन से ऐसा प्यार हुआ कि दोनों सब कुछ भूल गए, लोग क्या कहेंगे ? इसका भी उन्हें होश नहीं रहा। एक दिन मौका हाथ आते ही दोनों कहीं फरार हो गए। इसका पता चला तो उन्ही के घर वाले ही नहीं बल्कि रिश्तेदार भी न जाने क्या-क्या कहने लगे और उसी के चलते उन दोनों ने एक साथ जिंदगी खत्म करने का फैसला करते हुए जो कदम उठाया, उसे सुन कर हर कोई सन्न रह गया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा

रविवार की भोर पहर दोनों पिहानी मोड़ ओवर ब्रिज के पास पहुंचें और पैसेंजर ट्रेन के आगे कूद गए। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेते हुए सारे मामले की गहराई से छानबीन करनी शुरू कर दी है। जैसा कि कहा जा रहा है कि दोनों ने समाज में हुई बेइज्जती के चलते ऐसा कदम उठाया।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story