TRENDING TAGS :
Hardoi News: घूस मांगने के आरोप में दो स्टाफ नर्स गिरफ्तार, एंटी करप्शन ने कोर्ट के सामने किया पेश
Hardoi News: स्वास्थ्य कर्मियों के इस खेल में कई बार प्रसूता और उसके नवजात बच्चे की मौत तक हो जाती है जिम्मेदार सिर्फ कार्यवाही का आश्वासन देकर मामले से पड़ला झाड़ लेते हैं।
Hardoi News: प्रसव के दौरान रुपए की मांग करना स्वास्थ्य कर्मियों को महंगा पड़ गया। एंटी करेप्शन न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे में पुलिस ने की कार्यवाही में दो नर्सो को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अभी कुछ लोगों की और गिरफ्तारी होना बाकी है। स्वास्थ्य महकमे में प्रसव के दौरान लगातार भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं।
आशा बहू से लेकर स्टाफ नर्स व स्वास्थ्य कर्मियों की मिली भगत से प्रसव के लिए आई महिलाओं की खरीद फरोख्त भी होती आ रही है।सीएचसी से लेकर मेडिकल कॉलेज तक यह खेल बदस्तूर जारी है। स्वास्थ्य कर्मियों के इस खेल में कई बार प्रसूता और उसके नवजात बच्चे की मौत तक हो जाती है जिम्मेदार सिर्फ कार्यवाही का आश्वासन देकर मामले से पड़ला झाड़ लेते हैं।
बिलग्राम सीएचसी का है मामला
जनपद के बिलग्राम के रहने वाले शैलेश कुमार अपनी पत्नी मनीषा को प्रसव के लिए 18 मई 2023 को बिलग्राम सीएचसी लेकर पहुंचा था। शैलेंद्र का आरोप है कि फार्मासिस्ट अनिल अवस्थी प्राइवेट कर्मचारी रिजवान अली स्टाफ नर्स शालिनी वर्मा सीमा सर्वेश्वरी देवी और आशा बहू शिल्पी देवी ने मनीषा से प्रसव कराने के एवज में ₹2500 की मांग की थी लेकिन पीड़ित उस समय ₹2500 देने में असमर्थ था।पीड़िता द्वारा ₹1500 स्टाफ नर्स को दिए थे। पूरे रुपए न मिलने से स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रसव के दौरान लापरवाही बरती जिसके चलते महिला की हालत बिगड़ गई जिसको जिला महिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जहां प्रसूता ने मृत शिशु को जन्म दिया था।पीड़ित शैलेंद्र कुमार ने पूरा मामला मोबाइल में रिकॉर्ड कर स्वास्थ्य महकमे के उच्च अधिकारियों से शिकायत की।
इस मामले में सीएमओ द्वारा कोई ठोस कार्यवाही ना करते हुए स्टाफ नर्स शालिनी और सीमा का तबादला कर दिया जबकि सर्वेश्वरी देवी सेवानिवृत हो गई थी। सीएमओ की इस कार्रवाई से असंतुष्ट पीड़ित ने एंटीकॉरेप्शन न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई थी। इसके बाद न्यायालय द्वारा बिलग्राम कोतवाली में स्वास्थ्य कर्मी शालिनी सीमा सर्वेश्वरी अनिल अवस्थी रिजवान अली आशा बहू शिल्पी देवी के विरोध अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश जारी किए थे। पुलिस द्वारा मामले में अभियोग पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में अब दो आरोपी स्टाफ नर्स शालिनी वर्मा सीमा को गिरफ्तार कर लिया है बाकी अन्य चार आरोपियों पर भी कार्रवाई होना तय माना जा रहा है।