×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardoi News: त्यौहार पर घर वापसी की राह होगी कठिन, दो जोड़ी ट्रेनें हुई शॉर्ट टर्मिनेट

Hardoi News: त्योहार पर पहले से ही ट्रेनों में काफी मारामारी चल रही है। ऐसे में ट्रेन के शॉर्ट टर्मिनेट होने से अन्य ट्रेनों में लोड बढ़ेगा साथ ही जिन रेल यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाएगी।

Pulkit Sharma
Published on: 7 Nov 2023 3:49 PM IST
Two trains to Hardoi canceled due to repair work at Chandigarh Railway Station
X

Two trains to Hardoi canceled due to repair work at Chandigarh Railway Station

Hardoi News: दीपावली का त्यौहार आने को है। लोग अपने घर को वापस लौट रहे हैं रेल यात्रियों को ट्रेनों में बर्थ तो दूर की बात वेटिंग तक नहीं मिल रही है। रेल प्रशासन फेस्टिवल स्पेशल भी संचालित कर रहा है। लेकिन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन भी रेल यात्रियों को कंफर्म बर्थ नहीं दिला पा रही है। रेल प्रशासन द्वारा अपने रेल यात्रियों को एक बड़ा झटका त्योहार से ठीक पहले दिया है। रेल प्रशासन द्वारा हरदोई से होकर जाने वाली दो जोड़ी ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

ऐसे में जिन यात्रियों की कंफर्म बर्थ इन ट्रेनों में थी उन्हें अब त्योहार पर घर वापसी के लिए अब अन्य वैकल्पिक संसाधनों की ओर रुख करना होगा या फिर वेटिंग टिकट लेकर सफर करना होगा। त्योहार से ठीक पहले रेल प्रशासन के इस फैसले से रेल यात्री नाखुश नजर आ रहे हैं रेल यात्रियों ने कहा कि रेल प्रशासन को त्योहारों के बाद इस कार्य को करना चाहिए था। त्योहार पर पहले से ही ट्रेनों में काफी मारामारी चल रही है। ऐसे में ट्रेन के शॉर्ट टर्मिनेट होने से अन्य ट्रेनों में लोड बढ़ेगा साथ ही जिन रेल यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाएगी। उनको अपने घर वापसी की राह में भी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

प्लेटफार्म पर होगा मरम्मत का कार्य

रेल प्रशासन द्वारा चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर मरम्मत कार्य को लेकर हरदोई से होकर जाने वाली 15011 लखनऊ जंक्शन चंडीगढ़ एक्सप्रेस 7 नवंबर से 11 दिसंबर तक शॉर्ट टर्मिनेट किया है,यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन से चलकर अंबाला तक जाएगी यह ट्रेन अंबाला से चंडीगढ़ के मध्य निरस्त रहेगी,डाउन में 15012 चंडीगढ़ से चलकर लखनऊ जाने वाली सहारनपुर एक्सप्रेस 8 नवंबर से 12 दिसंबर तक चंडीगढ़ से अंबाला के बीच निरस्त रहेगी यह ट्रेन अंबाला से लखनऊ जंक्शन के बीच संचालित होगी।हरदोई से होकर जाने वाली 22355 अप पाटलिपुत्र चंडीगढ़ साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी 8 नवंबर, 12 नवंबर, 15 नवंबर, 19 नवंबर, 22 नवंबर, 26 नवंबर 29,नवंबर, 3 दिसंबर, 6 दिसंबर और 10 दिसंबर को पाटलिपुत्र से चलकर अंबाला तक जाएगी यह ट्रेन अंबाला से चंडीगढ़ के बीच निरस्त रहेगी,डाउन में 22356 चंडीगढ़ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 9 नवंबर, 13 नवंबर, 16 नवंबर, 20 नवंबर,23 नवंबर, 27 नवंबर, 30 नवंबर, 4 दिसंबर, 7 दिसंबर व 11 दिसंबर को चंडीगढ़ से अंबाला के बीच निरस्त रहेगी यह ट्रेन अंबाला से पाटलिपुत्र की ओर संचालित होगी।

दीपावली त्यौहार पर हरदोई जनपद के रहने वाले कई श्रमिक चंडीगढ़ में रहकर कार्य करते हैं। ये सब त्यौहार पर घर वापस लौटते हैं। ट्रेनों के संचालित ना होने से हरदोई लौटने वाले रेल यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग उत्तर रेलवे मुरादाबाद सुधीर सिंह ने बताया कि 35 दिनों के लिए चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर ब्लॉक लगाया गया है। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 4 व 5 पर मरम्मत का कार्य कराया जाएगा जिसके चलते यह ब्लॉक लिया गया है। इस दौरान हरदोई से होकर जाने वाली दो जोड़ी ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।



\
Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story