TRENDING TAGS :
Hardoi News: यूपी एसटीएफ ने बोर्ड परीक्षा में सॉल्वर गैंग का किया भंडाफोड़, स्कूल के प्रबंधक समेत 19 गिरफ्तार
Hardoi News: यूपीएसटीएफ द्वारा हरदोई में यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है।यह गिरोह रुपए लेकर छात्र छात्राओं की कॉपी को लिखने का कार्य करते थे।
Hardoi News
Hardoi News: उत्तर प्रदेश में चल रही यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शासन प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। जिला प्रशासन की ओर से भी यूपी बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए लेकिन नकल माफिया के आगे कहीं ना कहीं जनपद में नकल कराने वाला गिरोह सक्रिय है। हरदोई जनपद नकल को लेकर पहले से ही काफी चर्चाओं में रहता है। शासन द्वारा प्रदेश भर में यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए जिला प्रशासन के साथ यूपी एसटीएफ को भी लगाया गया था।
यूपीएसटीएफ द्वारा हरदोई में यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है।यह गिरोह रुपए लेकर छात्र छात्राओं की कॉपी को लिखने का कार्य करते थे। एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर बड़ी कार्यवाही की है।एसटीएफ और पुलिस के संयुक्त अभियान में कॉपी लिखते पांच अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है एसटीएफ की गिरफ्त में आये अभियुक्तों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।यूपी एसटीएफ व पुलिस द्वारा इस प्रकरण में कुल 19 लोगो को गिरफ्तार किया है।
स्कूल प्रबंधक के घर से मिली लिखी उत्तर पुस्तिकाएं
माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश के द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए यूपी एसटीएफ लगातार जुटी हुई थी की तभी यूपीएसटीएफ को सूचना प्राप्त हुई की कछौना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुभाष महाबली इंटर कॉलेज में परीक्षार्थियों से रुपए लेकर उत्तर पुस्तिकाएं लिखवाई जा रही हैं ।सूचना पर सक्रिय हुई यूपीएसटीएफ ने कछौना कोतवाली पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की जिसमें यूपी एसटीएफ और कछौना कोतवाली पुलिस को 11 अदद लिखित उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त हुई व मौके से 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिनमें से दो महिलाएं शामिल है।
पुलिस द्वारा मामले में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।यूपी एसटीएफ द्वारा उत्तर पुस्तिकाएं लिखने के मामले में राममिलन सिंह पुत्र स्वर्गीय शिशुपाल सिंह निवासी ग्राम नैरा पोस्ट लोनहारा थाना कछौना,मनीष सिंह पुत्र राममिलन निवासी ग्राम नैरा पोस्ट लोनहारा थाना कछौना, शारदा प्रसाद वर्मा पुत्र भगवती वर्मा निवासी ग्राम नारापूर्वा अहिरौरी थाना टड़ियावा,रीति पुत्र शंभू दयाल निवासी ग्राम उसराहा थाना कछौना, अंकित शर्मा पुत्री राम शंकर शर्मा निवासी ग्राम रैसो थाना कछौना को गिरफ्तार किया है।मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को यूपी बोर्ड का अंग्रेजी में प्रथम पाली में परीक्षा थी इसी के अंतर्गत कछौना कोतवाली क्षेत्र में दो स्कूल हैं।
सुभाष महाबली इंटर कॉलेज एवं जगन्नाथ सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज कटियामऊ यहां से गड़बड़ी की सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना पर स्थानीय पुलिस एवं एसटीएफ टीम द्वारा कार्रवाई की गई है।इसमें स्कूल प्रबंधकों के घर से 30 आदद अंग्रेजी की लिखी हुई उत्तर पुस्तिकाएं व बिना लिखी उत्तर पुस्तिकाएं मिले हैं।इसमें स्कूल प्रबंधक, प्रधानाचार्य, अध्यापक व छात्रों समेत 19 लोगों को हिरासत में लिया गया है एवं 19 लोगों को न्यायालय के समक्ष किया गया है।मामले में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही जारी है।