TRENDING TAGS :
Hardoi News: सड़कों पर काल बनकर दौड़ रहे वाहन, बढ़ रहा हादसों का ग्राफ़
Hardoi News: सड़कों पर लगातार तेज गति से वाहन चला रहे हैं जिसके चलते प्रतिदिन सड़क हादसों में लोगों की मौत हो रही है।
Hardoi News: एक और जहां सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है वहीं इन सड़कों पर काल बनकर वाहन दौड़ रहे हैं। जनपद में लगातार सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक सड़क हादसे हुए हैं। सड़कों पर लगातार तेज गति से वाहन चला रहे हैं जिसके चलते प्रतिदिन सड़क हादसों में लोगों की मौत हो रही है। जबकि कई लोग घायल भी हो रहे हैं।
बढ़ रहे सड़क हादसे के ग्राफ को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास भी किया जा रहे हैं। लेकिन फिर भी प्रतिदिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवा रहे हैं। ज्यादातर सड़क हादसे चालकों की लापरवाही से घटित हो रहे हैं। सड़क हादसों का सबसे बड़ा कारण है तेज गति। लगातार वाहन चालक सपाट सड़के पाकर वाहनों की गति पर अपना नियंत्रण खो देते हैं और ऐसे में सड़क हादसा हो जाता है वहीं सड़क हादसों की दूसरी सबसे बड़ी वजह शराब पीकर वाहन चलाना है। वाहन चालक यातायात नियमों की लगातार अनदेखी करके वाहन संचालित कर रहे हैं ऐसे में हादसों का ग्राफ बढ़ रहा है।
जाने इस वर्ष कितने हुए हादसे
जनपद में जनवरी वर्ष 2023 से लेकर 30 दिसंबर 2023 तक कई बड़े हादसे हुए। इन हादसों में 585 लोगों ने अपनी जान को गवा दिया जबकि 1000 से अधिक लोग सड़क हादसों में घायल हुए हैं। औसतन प्रतिमाह 48 लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवा रहे हैं। हरदोई जनपद में सबसे ज्यादा सड़क हादसे कटरा बिल्हौर राजमार्ग पर देखे गए हैं वही जनपद में कई ब्लैक स्पॉट भी है जो हादसे का कारण बन रहे हैं।
वर्ष 2022 में पूरे वर्ष 496 लोगों की सड़क हादसे में मौत हुई थी। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक वर्ष 2022 में 916 सड़क दुर्घटना हुई थी जबकि इस वर्ष दिसंबर माह तक 948 सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है। इस वर्ष जनवरी में 29 फरवरी में 64 मार्च में 57 अप्रैल में 51 में में 66 जून में 52 जुलाई में 45 अगस्त में 49 सितंबर में 34 और अक्टूबर माह में 43 नवंबर में 56 दिसंबर में 39 लोगों की मौत सड़क हादसे में हुई है। यह वह सूचनाओं हैं जो पुलिस अभिलेखों में दर्ज है।
यातायात सीओ अंकित मिश्रा ने बताया कि जनपद में सड़क हादसों को रोकने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। ब्लैक स्पॉट पर साइन बोर्ड लगाए गए हैं। स्कूल व चौराहों पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है साथ ही वाहन चालकों को लगातार यातायात के नियमों का पालन करने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। अंकित मिश्रा ने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट आवश्यक है ऐसा ना करते पाए जाने पर चालान की कार्यवाही की जाती है, बिना सीट बेल्ट लगे चार पहिया वाहन न चलाएं। ऐसा करते पाए जाने पर भी चालान की कार्रवाई की जाएगी। यदि वाहन चालक के तीन बार से ज्यादा चलन होते हैं तो अब लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जाएगी।