Hardoi News: बिना टैक्स जमा किये चल रहें वाहन, विभाग अब कार्यवाही का बना रहा मन

Hardoi News: विभाग द्वारा बकाया राशि वसूलने के लिए वाहनों को सीज कर वाहन स्वामियों को आरती जारी करने की कार्रवाई करने का मन बना रहा है।

Pulkit Sharma
Published on: 30 May 2024 8:32 AM GMT
Vehicles without paying tax
X

बिना टैक्स जमा किये चल रहें वाहन  (photo: social media )

Hardoi News: हरदोई के सरकारी कार्यालय में लाखों करोड़ों रुपए क्षेत्र की जनता का बकाया है। यह बकाया बिजली विभाग से लेकर उप संभागीय परिवहन विभाग पर हैं। परिवहन विभाग पर करोड़ों रुपए कमर्शियल वाहनों का बकाया है। अब तक रुपए न जमा होने से विभाग को करोड़ों का चूना लग रहा है। बकाया वाहनों को लेकर अब विभाग कार्रवाई का मन बना चुका है।

विभाग द्वारा बकाया राशि वसूलने के लिए वाहनों को सीज कर वाहन स्वामियों पर कार्रवाई करने का मन बना रहा है। उप संभागीय परिवहन विभाग में 1800 वाहन ऐसे हैं जिन्होंने अपना टैक्स जमा नहीं किया है। इन वाहनों में बस, ई रिक्शा, माल वाहन शामिल है। इन वाहनों पर लगातार विभाग का टैक्स बढ़ता जा रहा है। जल्दी उप संभागीय परिवहन विभाग वाहनों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।

1800 वाहनो पर बकाया है टैक्स

हरदोई के उप संभागीय परिवहन विभाग में वाहनों पर टैक्स के रूप में करोड़ों रुपए बकाया है।अगर विभागीय आंकड़ों पर नजर डालें तो 15 बसों पर 27 लाख 40000 बकाया है जबकि 700 माल वाहको पर 84 लाख 90000 रुपए टैक्स के रूप में बकाया है। जनपद में संचालित हो रहे 1100 तीन पहिया वाहनों पर एक करोड़ 75 लाख रुपए बकाया है वही 15000 ई रिक्शा हैं इनमें से अक्टूबर 2022 के पूर्व में पंजीकृत ई रिक्शा पर टैक्स बकाया है।

परिवहन विभाग में 1800 वाहनों पर करीब तीन करोड़ का टैक्स बकाया है। हरदोई में संचालित हो रहे ई-रिक्शा में से अधिकांश या तो चल नहीं रहे या तो कबाड़ हो चुके । मगर विभाग में उनका पंजीकरण अभी चल रहा है। वाहन स्वामियों द्वारा उनका पंजीकरण निरस्त नहीं कराया गया है। ऐसे में उन वाहनों पर भी उपसंभागीय परिवहन विभाग का टैक्स बकाया है। ऐसे में लगातार वाहन स्वामियों पर टैक्स बढ़ता ही जा रहा है।

उपसंभागीय परिवहन विभाग अब टैक्स न जमा करने वाले वाहनों को सीज कर कार्रवाई शुरू करने जा रहा है। उपसंभागीय परिवहन विभाग द्वारा टैक्स जमा न करने वाले वाहन स्वामियों को नोटिस जारी की गई हैं, इसके बावजूद अब तक टैक्स जमा न करने वाले वाहन स्वामियों को आरसी जारी की जा रही है। एआरटीओ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जिन वाहन स्वामियों के वाहन नहीं चल रहे हैं, वह कार्यालय से संपर्क कर उनका पंजीकरण निरस्त करा दें। इससे उनपर टैक्स चढ़ना कम हो जाएगा और जो वाहन चल रहे हैं उनका टैक्स तत्काल भर दे। टैक्स न अदा करने वाले वाहनों पर सीज करने की कार्रवाई प्रशासन के माध्यम से कराई जाएगी।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story