×

Hardoi News: न्यूज़ट्रैक की खबर का हुआ असर, हरदोई स्टेशन पर शुरू हुआ वाटर कूलर, यात्रियों को मिली बड़ी राहत

Hardoi News: रेल यात्रियों ने न्यूज़ट्रैक का आभार जताते हुए कहा कि हरदोई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को होने वाली असुविधा को लेकर न्यूज़ ट्रैक लगातार खबरों को प्रसारित करता है जिसका असर होता हुआ हरदोई रेलवे स्टेशन पर नजर आता है।

Pulkit Sharma
Published on: 4 April 2025 3:41 PM IST (Updated on: 4 April 2025 3:42 PM IST)
Water cooler started at Hardoi station for passengers News in hindi
X

हरदोई स्टेशन पर शुरू हुआ वाटर कूलर, यात्रियों को मिली बड़ी राहत (Photo- Social Media)

Hardoi News: हरदोई में एक बार फिर न्यूज़ट्रैक की खबर का बड़ा असर हुआ है। न्यूज़ट्रैक में हरदोई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को गर्मी में हो रही असुविधा की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। न्यूज़ ट्रैक ने बताया था कि प्रचंड गर्मी के बाद भी हरदोई रेलवे स्टेशन पर अब तक रेल अधिकारियों ने सांसद के निर्देशों पर भी वाटर कूलर को चालू नहीं किया है। खबर का संज्ञान लेते हुए रेल अधिकारियों ने शुक्रवार को हरदोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर लगे वाटर कूलर को शुरू कर दिया है।

रेल यात्रियों ने न्यूज़ट्रैक का आभार जताते हुए कहा कि हरदोई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को होने वाली असुविधा को लेकर न्यूज़ ट्रैक लगातार खबरों को प्रसारित करता है जिसका असर होता हुआ हरदोई रेलवे स्टेशन पर नजर आता है। यात्रियों ने कहा कि अब उन्हें प्लेटफार्म संख्या एक पर लगे वाटर कूलर से ठंडा पानी मिल रहा है जिससे कि अब तक उनकी जेब पर पढ़ रहा बोझ भी कुछ हद तक कम हो गया है।

यात्रियों ने जताया न्यूज़ ट्रैक का आभार

गुरुवार को न्यूज़ ट्रैक में अपनी खबर में बताया था कि हरदोई रेलवे स्टेशन पर वाटर कूलर बंद पड़ा है।जनपद में तापमान 37 से 40 डिग्री के बीच पहुंच गया है लेकिन उसके बाद भी अधिकारियों ने अब तक स्टेशन पर लगे वाटर कूलर को चालू नहीं किया है जबकि 5 दिन पूर्व सांसद जयप्रकाश रावत ने निरीक्षण कर वाटर कूलर को तत्काल शुरू करने के निर्देश रेल अधिकारियों को दिए थे उसके बाद भी रेल अधिकारियों ने सांसद के आदेशों को दरकिनार कर वाटर कूलर को नहीं चलाया है।

खबर के प्रकाशित होते ही हरदोई रेल अधिकारी हरकत में आए और शुक्रवार को हरदोई रेलवे स्टेशन पर लगा वाटर कूलर शुरू हो गया।वाटर कूलर के शुरू होते ही प्लेटफार्म पर मौजूद रेल यात्रियों को ठंडा पानी मिलने लगा।यात्रियों ने न्यूज़ ट्रैक का आभार व्यक्त किया।रेल अधिकारियों ने बताया कि प्लेटफार्म संख्या एक पर लगे वाटर कूलर को शुरू कर दिया गया है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story