Hardoi News: जिम्मेदारों की लापरवाही से जमकर होती जल की बर्बादी, अधिकारी ही उड़ा रहे 'जल बचाओ अभियान' का मजाक

Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों की लचर कार्यशैली के चलते स्वच्छ जल की खूब बर्बादी हो रही है। स्टेशन का कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देता है। प्लेटफार्म नंबर एक पर आरपीएफ पोस्ट के सामने बने शौचालय की छत से घंटों पानी झरने की तरह बहता रहता है।

Pulkit Sharma
Published on: 30 Oct 2024 12:09 PM GMT
Hardoi News: जिम्मेदारों की लापरवाही से जमकर होती जल की बर्बादी, अधिकारी ही उड़ा रहे जल बचाओ अभियान का  मजाक
X

Hardoi News (Pic- Newstrack)

Hardoi News: देश में लगातार जल संरक्षण जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसको लेकर भारतीय रेलवे भी अपने सभी रेलवे स्टेशनों पर 'जल है तो कल है' जैसे नारों के साथ रेल यात्रियों को जागरूक कर रहा है। वहीं दूसरी ओर हरदोई रेलवे स्टेशन पर पानी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन खुद हरदोई के अधिकारियों की पानी बचाने के प्रति जागरूकता की कमी साफ देखी जा सकती है। हरदोई रेलवे स्टेशन पर बनी पानी की टंकी से जहां लगातार पानी बहता रहता है, वहीं प्लेटफार्म नंबर एक के पश्चिमी छोर पर बने शौचालय की छत से भी झरने की तरह लगातार पानी बहता रहता है, लेकिन कोई भी स्टेशन अधिकारी इसकी सुध लेने की जिम्मेदारी नहीं लेता। हरदोई रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों की लचर कार्यशैली के कारण हर रोज हजारों लीटर पानी बर्बाद हो जाता है। ऐसे में सवाल उठता है कि हरदोई रेलवे स्टेशन पर चल रहा जल संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान कितना कारगर है।

गंदी पानी की टंकी भी दुर्दशा पर बहा रही आंसू

हरदोई रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों की लचर कार्यशैली के चलते स्वच्छ जल की खूब बर्बादी हो रही है। स्टेशन का कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देता है। प्लेटफार्म नंबर एक पर आरपीएफ पोस्ट के सामने बने शौचालय की छत से घंटों पानी झरने की तरह बहता रहता है। यह क्रम प्रतिदिन जारी रहता है और शौचालय के ऊपर बनी पानी की टंकी भी अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। शौचालय के ऊपर बनी पानी की टंकी को देखकर कोई भी समझ सकता है कि इस पानी की टंकी की सालों से सफाई नहीं हुई है, जबकि हरदोई रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान के बड़े-बड़े जागरूकता अभियान चलाए गए थे। जब स्टेशन के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण इस तरह पानी की बर्बादी होगी तो स्टेशन पर पहुंचने वाले रेल यात्री पानी बचाने के प्रति कैसे जागरूक होंगे।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story