TRENDING TAGS :
Hardoi News: बारात घर बन रहे शहर में जाम की वजह, बिना पार्किंग के हो रहे संचालित
Hardoi News: हरदोई शहर के रेलवे गंज, लखनऊ चुंगी से बिलग्राम चुंगी,सांडी चुंगी, लखनऊ रोड सीतापुर रोड पर शादी समारोह स्थल मौजूद हैं। यहां पर होने वाली बारात के समय जाम की स्थिति काफी बढ़ जाती है।
Hardoi News: हरदोई में दिन ही में नहीं रात में भी लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। देश में चल रही शादियों के चलते शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है। हरदोई शहर में आधा दर्जन से अधिक बारात घर व लॉन बने हुए हैं जहां होने वाली शादियों के चलते प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है जिसका खामियाजा क्षेत्र के लोगों को उठाना पड़ रहा है। शहर का लखनऊ चुंगी हो या बिलग्राम चौराहे से आने जाने वाला मार्ग रात में जाम से घिरा रहता है।शहर के अधिकांश शादी समारोह स्थल पर पार्किंग के व्यवस्था नहीं है।
ऐसे में शादी में आने वाले लोगों के वाहन सड़कों पर खड़े रहते हैं वहीं बारात के समय जाम की स्थिति बन जाती है। शादी बारात के समय लगने वाले जाम से पुलिस को रात में काफी कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद शहर में यातायात सुचारू रूप से संचालित किया जाता है।
इन मार्गो पर है बारात घर और लॉन
हरदोई शहर के रेलवे गंज, लखनऊ चुंगी से बिलग्राम चुंगी,सांडी चुंगी, लखनऊ रोड सीतापुर रोड पर शादी समारोह स्थल मौजूद हैं। यहां पर होने वाली बारात के समय जाम की स्थिति काफी बढ़ जाती है।बारात के चढ़त के समय कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग जाता है।शहर के लखनऊ चुंगी से बिलग्राम चुंगी और लखनऊ चुंगी से लखनऊ रोड पर जाम की स्थिति सबसे ज्यादा बनी रहती है। शहर के शादी समारोह स्थल पर पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था नहीं है।
इस बाबत ना ही जनपद के अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और ना ही पुलिस प्रशासन। बिना पार्किंग व्यवस्थाओं के जनपद में शादी समारोह स्थल जमकर संचालित हो रहे हैं जिस कारण शादी समारोह में आने वाले लोगों के वाहन फुटपाथ पर खड़े रहते हैं जिसके चलते जाम की स्थिति बनी रहती है।यातायात प्रभारी निरीक्षक ने प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि बारात घरों को नोटिस जारी की गई है पार्किंग को लेकर।पार्किंग की व्यस्था ना होने पर कार्यवाही की जाएगी।