×

Hardoi News: मनचले युवक की महिला ने की पिटाई, पुलिस ने युवक को हिदायत देकर छोड़ा

Hardoi News: शहर के बड़े चौराहे के पास का है जहां एक महिला फुटपाथ पर जूते चप्पल लगाकर बेचती है। महिला का आरोप है कि आए दिन युवक राह से निकलते उससे छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करता है।

Pulkit Sharma
Published on: 18 Dec 2024 9:47 PM IST
Hardoi News: मनचले युवक की महिला ने की पिटाई, पुलिस ने युवक को हिदायत देकर छोड़ा
X

मनचले युवक की महिला ने की पिटाई, पुलिस ने युवक को हिदायत देकर छोड़ा (newstrack)

Hardoi News: हरदोई में एक महिला ने मनचले की सड़क पर जमकर पिटाई कर दी। महिला का आरोप है कि युवक राह चलते उससे आए दिन छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करता रहता है। कई बार युवक को महिला के पति व भाई ने समझाया लेकिन युवक नहीं माना। इसके बाद महिला के सब्र का बांध टूट गया और महिला ने थप्पड़ और चप्पलों से युवक के जमकर पिटाई कर दी। महिला की युवक द्वारा की गई पिटाई के दौरान काफी भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक के दिव्यांग होने के चलते उसको हिदायत देखकर छोड़ दिया। महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में युवक को महिला के पति और देवर ने भी पीटा और दोबारा ऐसी हरकत ना करने की हिदायत भी दी।

फुटपाथ पर जूता चप्पल बेचती है महिला

मामला कोतवाली शहर के बड़े चौराहे के पास का है जहां एक महिला फुटपाथ पर जूते चप्पल लगाकर बेचती है।महिला का आरोप है कि आए दिन युवक राह से निकलते उससे छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करता है।कई बार महिला द्वारा अपने पति और देवर से इस बात की शिकायत की गई और उसके पति और देवर द्वारा युवक को समझाया भी गया लेकिन जब युवक नहीं माना।एक बार फिर युवक द्वारा राह से निकलते समय महिला को नमस्ते की और फिर आई लव यू बोल दिया बस फिर क्या था महिला के सब्र का बांध टूट गया और महिला ने बीच सड़क युवक पर चप्पलों और थप्पड़ की बौछार कर दी। महिला के पति, देवर और भाई ने भी युवक की पिटाई की। युवक की पिटाई का तमाशा देखने वालों के भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दिव्यांग युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया हालांकि कुछ दिन पूर्व इसी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story