×

Hardoi: प्राइवेट कर्मी से कार्य कराने पर महिला थानाध्यक्ष निलंबित, एसपी ने की कार्यवाही

Hardoi: पुलिस अधीक्षक की इस कार्यवाही से जनपद के सभी थानों में हड़कंप मच गया। जनपद के थानों में प्राइवेट कर्मचारियों से कार्य कराए जाने की बात लगातार निकल कर सामने आ रही है।

Pulkit Sharma
Published on: 8 Dec 2024 11:50 AM IST
Hardoi News
X

प्राइवेट कर्मी से कार्य कराने पर महिला थानाध्यक्ष निलंबित (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: पुलिस अधीक्षक में महिला उप निरीक्षक को निलंबित किया है। महिला थाने में तैनात महिला उप निरीक्षक को पुलिस अधीक्षक ने एक प्राइवेट व्यक्ति से राजकीय कार्य करने के मामले में निलंबित किया है। पुलिस अधीक्षक की इस कार्यवाही से जनपद के सभी थानों में हड़कंप मच गया। जनपद के थानों में प्राइवेट कर्मचारियों से कार्य कराए जाने की बात लगातार निकल कर सामने आ रही है।

ऐसे ही सोशल मीडिया पर महिला थाने का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में एक प्राइवेट कमी महिला थाने का कंप्यूटर संचालित करते हुए नजर आ रहा था। उक्त कर्मी के पास महिला थाने के कंप्यूटर का आईडी और पासवर्ड भी था ऐसे में कहीं ना कहीं पुलिस की गोपनीयता भी भंग हो रही थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने महिला थाना अध्यक्ष को निलंबित कर 7 दिन के अंदर जांच आख्या अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम को देने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

एसपी ने पुलिस कर्मियों को दिए सख्त निर्देश

महिला थाने के अंदर प्राइवेट कमी से कंप्यूटर पर कार्य कराए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नपेंद्र कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन को रिपोर्ट प्रेषित की थी। अपर पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला थाना अध्यक्ष राम सुखारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

पुलिस अधीक्षक ने जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षको, थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि किसी भी प्राइवेट व्यक्ति से कोई भी राजकीय कार्य संपादित न कराया जाए अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कड़ी और दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। हरदोई जनपद में कई उप निरीक्षक, निरीक्षक ऐसे हैं जो प्राइवेट कर्मियों से चौकी थानों कोतवालियों के कार्य संपादित कराते हैं। ऐसे में पुलिस अधीक्षक की इस कार्यवाही के बाद जनपद में हड़कंप मचा हुआ है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story