×

Hardoi News: महिलाओं ने युवक की जमकर की पिटाई, मरीज के खरीद फरोख्त से जुड़ा है मामला

Hardoi News: नितिन का आरोप है कि महिलाओं ने नितिन से 30 हजार रुपये भी मांगे और उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी सूचना मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को महिलाओं के चंगुल से मुक्त कराया।

Pulkit Sharma
Published on: 22 Nov 2024 3:15 PM IST
Hardoi News: महिलाओं ने युवक की जमकर की पिटाई, मरीज के खरीद फरोख्त से जुड़ा है मामला
X

Hardoi News (newstrack)

Hardoi News: हरदोई के मेडिकल कॉलेज में मरीजों की खरीद-फरोख्त का सिलसिला लगातार जारी है। आशा बहुओं के साथ निजी अस्पतालों के एजेंट मेडिकल कॉलेज से मरीजों के परिजनों को बहला-फुसलाकर निजी अस्पतालों में भर्ती कराते हैं और उन अस्पतालों से कमीशन वसूलते हैं। कथित तौर पर मेडिकल कॉलेज से मरीजों की खरीद-फरोख्त के कई मामले पहले भी प्रकाश में आ चुके हैं। एक बार फिर हरदोई में मरीजों की खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया है, जिसमें आशा बहू समेत तीन महिलाओं ने एक युवक की पिटाई कर दी।

युवक का आरोप है कि महिलाओं ने उससे ₹30000 की मांग की और उसे झूठे दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को महिलाओं के चंगुल से छुड़ाया और महिलाओं को हिरासत में ले लिया। युवक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हरदोई मेडिकल कॉलेज में आशा कार्यकर्ताओं का आतंक पहले भी देखने को मिल चुका है। जगजाहिर है कि आशा कार्यकर्ता मेडिकल कॉलेज से मरीजों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराती हैं, लेकिन फिर भी अस्पताल की ओर से इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।

युवक ने लखनऊ में मरीज को कराया था भर्ती

घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के हरदोई मेडिकल कॉलेज के बाहर की है। जहां महिलाओं ने एक युवक की पिटाई कर दी और उसे दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। शहर कोतवाली के विकास नगर निवासी सोनी, मोहलिया निवासी स्नेह लता और चिंतलपुर की विनीता ने टड़ियावा थाना क्षेत्र के दोहटिया गांव निवासी नितिन यादव की पिटाई कर दी। युवक की पिटाई के पीछे मरीजों की खरीद-फरोख्त और लेन-देन की बात सामने आई है। आरोप है कि ये महिलाएं और युवक हरदोई मेडिकल कॉलेज में मरीजों की खरीद-फरोख्त करते थे। ये युवक और युवतियां एजेंट के तौर पर काम कर रहे थे। दो दिन पहले महिलाओं ने मेडिकल कॉलेज से एक मरीज को निजी अस्पताल भेजा जहां से नितिन नाम का युवक मरीज को ले गया और लखनऊ में भर्ती करा दिया। इससे गुस्साई महिलाओं ने अस्पताल गेट पर नितिन की पिटाई कर दी।

नितिन का आरोप है कि महिलाओं ने नितिन से 30 हजार रुपये भी मांगे और उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी सूचना मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को महिलाओं के चंगुल से मुक्त कराया। फिलहाल युवक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीवन विष्णु गोगोई ने बताया कि भविष्य में इस तरह के मामले न हों, इसके लिए महिला और पुरुष सीएमएस को निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही नई व्यवस्था लागू की जाएगी।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story