TRENDING TAGS :
Hardoi News: जेल में भाई के सूने माथे पर टीका लगाने पहुँचीं बहनें, कारागार प्रशासन ने किये खास इंतजाम
Hardoi News: जिला कारागार में महिलाओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली। यह कतारें जेल में निरुद्ध अपने भाइयों से मिलने व उनके भाई दूज के अवसर पर टीका लगाने को लेकर थी।
Hardoi News: जिला कारागार में बुधवार सुबह से ही महिलाओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली। यह कतारें जेल में निरुद्ध अपने भाइयों से मिलने व उनके भाई दूज के अवसर पर टीका लगाने को लेकर थी। जेल प्रशासन द्वारा भाई दूज को लेकर व्यापक व्यवस्थाएं की गई थी। जेल प्रशासन द्वारा सुरक्षा के साथ आने वाली महिलाओं के बैठने का खास ध्यान रखा गया था। जेल प्रशासन द्वारा सुबह 9 बजे से महिलाओं को जेल में निरुद्ध भाइयों से मिलने के लिए अनुमति दी गई थी।
लाइन में लगी महिलाओं के लिए पानी की व्यवस्था भी जेल प्रशासन द्वारा की गई थी। जेल में निरुद्ध भाइयों से मिलकर बहनें काफी प्रसन्न नजर आईं। सुबह से ही बहनें रोली, रचना और मिठाई लिए अपनी बारी का इंतजार जेल के बाहर करती रही। वहीं जेल प्रशासन ने एक-एक कर महिलाओं को उनके भाइयों से मिलवाया। बहन और भाई के बीच से मुलाकात का समय लगभग 5 से 7 मिनट का रहा। दोपहर तक लगभग 600 महिलाएं अपने भाइयों के भाई दूज के शुभ अवसर पर टिका करके उन्हें मिठाई खिलाते नज़र आई।
आखि़री बहन तक चलेगी मिलाई
रक्षाबंधन व भाई दूज को लेकर जेल प्रशासन पहले से ही महिलाओं के आने को लेकर व्यवस्था में जुट जाता है। जेल में निरुद्ध भाइयों से मिलने उनकी बहन दूर-दूर से आती हैं। ऐसे में जल प्रशासन सभी सुख सुविधाओं का ख़ासा ध्यान रखता है। भाई दूज यानी यम द्वितीया के अवसर पर आज जनपद के कोने-कोने से व ग़ैर जनपद से भी बहने अपने भाइयों के सुने माथे पर टीका लगाने के लिए जिला कारागार पहुंचे थे। यहां लगभग 600 से अधिक महिलाओं ने अपने भाइयों के माथे पर टीका लगाया और दोबारा ऐसा कोई भी काम न करने जो कि अपराध की श्रेणी में आता हो इसका वचन लिया।
भाइयों ने भी बहन के प्यार को देखते हुए बहनों को वचन दिया। इस दौरान भाई और बहन दोनों की आंखें नम नजर आई। जेल में निरुद्ध अपने भाइयों को बहनों ने मिठाई खिलाई। इस दौरान भाई बहन के बीच पारिवारिक बातें भी हुई। इसके बाद बहने हंसी खुशी वापस अपने घर की ओर लौट गई और अपने भाई से वचन लेते हुए कि वह भी जल्द जेल से रिहा होकर हंसी-खुशी अपना जीवन व्यापन करेगा। जेलर संजय सिंह ने बताया की सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्थाएँ की गई हैं। आखि़री बहन तक को उसके भाई से मिलवाया जायेगा। लाइन में लगी महिलाओं को पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।