TRENDING TAGS :
Hardoi News: हरदोई स्टेशन पर यात्रा के दौरान महिलाओं को बटन दबाते ही मिलेगा सेनेटरी पैड, निशुल्क
Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन पर रेल अधिकारियों की मांग पर लगाई गई सैनेट्री पैड मशीन महिलाओं के लिए काफी उपयोगी साबित हो रही हैं।
Hardoi News (Image From Social Media)
Hardoi News: भारतीय रेलवे महिलाओं की सुविधा के लिए लगातार कार्य कर रही है।रेलवे को यात्रा के दौरान व स्टेशन पर महिलाओं को होने वाले मासिक धर्म की मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर ऑटोमेटिक सेनेटरी पैड मशीन को लगाया गया है। इस मशीन में महिलाओं को मासिक धर्म में प्रयोग होने वाले सेनेटरी पैड निशुल्क प्राप्त होंगे।हरदोई रेलवे स्टेशन पर रेल अधिकारियों की मांग पर लगाई गई सैनेट्री पैड मशीन महिलाओं के लिए काफी उपयोगी साबित हो रही हैं। हरदोई रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर तीन स्थानों पर सेनेटरी पैड मशीन को लगाया गया है जिसमें एक मशीन प्लेटफॉर्म नंबर 1 के पेड प्रतीक्षालय के बाहर दूसरी आरपीएफ के पास बने शौचालय के पास व तीसरी मशीन प्लेटफार्म नंबर 1 में प्रवेश करने से पहले लगाई गई है।इस मशीन में बटन दबाते ही महिलाओं को सेनेटरी पैड उपलब्ध हो जाएगा। रेल अधिकारियों ने बताया कि यह सेनेटरी पैड बिल्कुल निशुल्क है।स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद महिला शौचालय के बाहर सेनेटरी पैड मशीन को लगाया जाएगा जिससे कि महिलाओं को बड़ी राहत मिल सके। हरदोई स्टेशन के निरीक्षण के दौरान सांसद जयप्रकाश रावत ने भी रेल अधिकारियों की इस पहल की जमकर सरहाना की थी और कहा था कि इस तरह की मशीन सभी रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध होनी चाहिए।
इंडस टावर कंपनी द्वारा लगाई गई मशीन
पीपीपी मॉडल के अंतर्गत हरदोई रेलवे स्टेशन पर इंडस कंपनी की ओर से तीन निःशुल्क सेनेटरी पैड मशीन को लगाया गया है। इस मशीन में दिए गए कीपैड में स्टार बटन दबाते ही नीचे दिए गए खाने में सेनेटरी पैड आ जाएगा। मशीन में सेनेटरी पैड समाप्त होते ही इसकी सूचना ऑटोमेटिक कंपनी के पास पहुंच जाएगी और कंपनी के कर्मियों द्वारा मशीन को खोलकर इसमें सेनेटरी पैड को लगा दिया जाएगा। एक मशीन में एक बार में 50 सेनेटरी पैड को रखने की व्यवस्था है।भारतीय रेल द्वारा इस मशीन के संचालन के लिए विद्युत सप्लाई संबंधित कंपनी को उपलब्ध कराई गई है और स्थान दिया गया है।रेल अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में यात्रा के दौरान महिलाओं को कई बार अचानक मासिक धर्म आने पर सेनेटरी पैड की आवश्यकता हो जाती है। कई बार सेनेटरी पैड की माँग भी सोशल मीडिया पर आई जिसको यात्रा के दौरान महिलाओं को रेल कर्मियों द्वारा सेनेटरी पैड भी उपलब्ध कराए गए। इस समस्या को देखते हुए पीपीपी मॉडल के अंतर्गत इंडस कंपनी ने हरदोई रेलवे स्टेशन पर 3
सेनेटरी पैड की मशीन को लगवाया है।फिलहाल अभी यह मशीने प्लेटफार्म नंबर एक पर लगी है निर्माण कर पूरा होने के बाद इसमें से एक मशीन को प्लेटफार्म नंबर दो तीन पर लगा दिया जाएगा।