TRENDING TAGS :
Hardoi News: लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर हुई कार्यवाही के बाद रुका कार्य, सड़क निर्माण समय से पूरा होने पर संशय
Hardoi News: शासन स्तर से हुई कार्यवाही से यह समय लगेगा साथ ही शासन द्वारा सड़क का निर्माण कर रही चार प्रमुख फ़र्मो को भी ब्लैक लिस्ट किया गया है। सूत्रों की माने तो अब नई फ़र्मो को सड़क के निर्माण का जिम्मा सौपा जाएगा।
Hardoi News: हरदोई जनपद में मुख्यमंत्री द्वारा 16 अभियंताओ पर हुई कार्रवाई के चलते जनपद में सड़क के निर्माण कार्य पूरा होने में समय लगेगा। शासन स्तर से हुई कार्यवाही से यह समय लगेगा साथ ही शासन द्वारा सड़क का निर्माण कर रही चार प्रमुख फ़र्मो को भी ब्लैक लिस्ट किया गया है। सूत्रों की माने तो अब नई फ़र्मो को सड़क के निर्माण का जिम्मा सौपा जाएगा। उसके लिए टेंडर की प्रक्रिया को शुरू कराया जाएगा।
हरदोई में सड़कों के निर्माण में मिली भारी अनियमितता को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाते हुए लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं और अवर अभियंताओं पर बड़ी कार्यवाही की है। मुख्यमंत्री की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है। आज तक लोक निर्माण विभाग पर इतनी बड़ी कार्यवाही कभी नहीं हुई है। जनपद में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में जिन चार प्रमुख फ़र्मो को ब्लैक लिस्ट किया उनमें से दो फ़र्म एक एक बड़े निर्माण कार्य में लगी हुई थी। फिलहाल लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।
2025 में पूरा करना था कार्य
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तत्कालीन अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्र को निलंबित किया गया इसके अलावा दो अधिशासी अभियंता सुमंत कुमार और एसके मिश्र को भी निलंबित किया गया है 8 अवर अभियंता भी निलंबित हुए हैं।पांच सहायक अभियंता पर भी कार्यवाही की तलवार लटक रही है। ऐसे में कहीं ना कहीं जनपद में सड़क के चल रहे निर्माण कार्य में अब देरी होना स्वाभाविक है। जनपद में लोक निर्माण विभाग के खंड एक के अंतर्गत आने वाली लखनऊ पलिया राष्ट्रीय राजमार्ग से सांडी शाहाबाद मार्ग को जोड़ने वाले रद्देपुरवा सकतपुर मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य होना था।यह कार्य लगभग 59 करोड रुपए से होना था।लखनऊ से आई टीम ने इस मार्ग के कई जगह नमूने संग्रहित किए थे जो जांच में फेल साबित हुए इसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा की गई कार्रवाई के बाद अब इस मार्ग का निर्माण कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है।
इस मार्ग को बनाने की डेडलाइन जून 2025 तक निर्धारित थी लेकिन अब जून 2025 तक सड़क निर्माण का कार्य हो पाना संभव नजर नहीं आ रहा है वहीं बेहटागोकुल मंसूरनगर मार्ग का निर्माण भी जनवरी 2025 तक पूरा होना था जो फ़र्म निर्माण कार्य कर रही थी वह ब्लैक लिस्ट हो गई है ऐसे में अब जून 2025 तक इस सड़क का भी निर्माण होना संभव नजर नहीं आ रहा है। सूत्र बताते हैं कि इन मार्गो को लेकर दोबारा से टेंडर प्रक्रिया कराई जाएंगे हालांकि शासन स्तर से हुई कार्यवाही के बाद फ़र्म इस सड़क का ठेका लेने में हिचकिचाएंगे।