×

Hardoi News: विधुत कर्मी ने एक्सईएन को दी धमकी, कार्यालय में घुसकर की अभद्रता, एक्सईएन ने पुलिस से की कार्यवाही की मांग

Hardoi News: हरदोई के सांडी उपकेंद्र पर तैनात संविदा कर्मी विनय शुक्ला पर एक्सईएन ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।

Pulkit Sharma
Published on: 8 Feb 2025 10:56 AM IST
Hardoi News
X

Hardoi News

Hardoi News: हरदोई में एक बार फिर विद्युत कर्मियों की दबंगई का मामला सामने आया है।इस बार विद्युत कर्मियों द्वारा अपने ही विभाग के एक्सईएन द्वितीय, कंप्यूटर ऑपरेटर और टीजी-2 को धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी है।एक्सईएन द्वारा पुलिस में तहरीर देकर मामले में कार्यवाही की मांग की है। आपको बताते चले की हरदोई में पहले भी विद्युत कर्मियों की दबंगई के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। इस बार भी उन्हें विद्युत कर्मियों द्वारा अपने विभाग के अधिकारी को धमकाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

हरदोई के सांडी उपकेंद्र पर तैनात संविदा कर्मी विनय शुक्ला पर एक्सईएन ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।एक्सईएन सूर्य कुमार ने बताया कि विनय शुक्ला उर्फ बबलू धीरज शुक्ला द्वारा उनके कार्यालय में प्रवेश किया और उनके टीजी2, कंप्यूटर ऑपरेटर और उनके खुद के साथ कार्यालय में घुसकर हाथापाई व गाली गलौज करने लगा और यहां से जान से मारने की धमकी देकर चला गया।एक्सईएन ने बताया कि उक्त कर्मी संविदा पर तैनात है।

एक्सईएन ने बताया कि पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की गई है। फिलहाल एक्सईएन और संविदा कर्मी के बीच हुए विवाद के बाद चर्चाओ का बाजार भी गर्म हो गया है।लोगो ने बताया की उक्त संविदा कर्मी पहले भी उपभोक्ताओ के साथ दबंगई कर चुका है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जबकि कुछ लोगो का कहना है की किसी कार्य को लेकर दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आई है।फिलहाल पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story