×

Hardoi News: यात्रा के दौरान नींद आने पर जगाने वाला चश्मा, लगाने पर नहीं आएगी नींद, छात्र-छात्राओं की विज्ञान प्रदर्शनी देख प्रभारी मंत्री हुए अचंभित

Hardoi News: प्रदेश सरकार के 8 साल पूरी होने के कार्यक्रम में शहर के रसखान प्रेक्षा गृह में माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी का आयोजन किया था

Pulkit Sharma
Published on: 26 March 2025 7:15 PM IST
Hardoi News
X

Hardoi News (Image From Social Media)

Hardoi News: उत्तर प्रदेश सरकार के 8 साल पूरी होने के कार्यक्रम में शहर के रसखान प्रेक्षा गृह में आयोजित हुए कार्यक्रम में माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी का आयोजन किया था।छात्र छात्राओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को देख प्रभारी मंत्री असीम अरुण अचंभित रह गए।छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए मॉडल को देख प्रभारी मंत्री काफी प्रभावित हुए। छात्र छात्राओं द्वारा कई प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बनाया था जिनमें से एक यात्रा के दौरान नींद आने पर जगाने वाला चश्मा व बहुउद्देशीय किचन यंत्र ने प्रभारी मंत्री के साथ अधिकारियों को काफी प्रभावित किया साथ ही प्रदर्शनी में और भी मॉडल देख प्रभारी मंत्री ने छात्र-छात्राओं की जमकर प्रशंसा की और उनके हुनर की सराहना करते हुए छात्र छात्राओं को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

मौसम बदलने पर कपड़ो को यंत्र करेगा सुरक्षित

रसखान प्रेक्षागृह में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी में अटल टिकरिंग प्रयोगशाला के उपकरणों के साथ विद्यार्थियों ने मॉडल को प्रदर्शित किया। देश में होने वाले सड़क हादसों में एक वजह वाहन चलाते समय झपकी आ जाने की भी रहती है जिसको लेकर आरआर इंटर कॉलेज के छात्र वरदान यादव ने एक ऐसा चश्मा बनाया है जिसमें सेंसर लगाया गया है।वरदान ने प्रदर्शनी में बताया कि वाहन चलाते समय ही नहीं सफर करते समय यदि यह चश्मा लगाया जाता है तो उस व्यक्ति को नींद आते ही सेंसर जगाने का काम करने लगेगा। इससे सड़क हादसों में कमी आएगी वही वेणी माधव इंटर कॉलेज की छात्रा हर्षित वर्मा ने रसोई घर में फल और सब्जियों को काटने के लिए एक बहुउद्देशीय मशीन बनाई जो की रसोई घर में ग्रहणियों के काम को आसान बनाएगी और समय की भी बचत होगी। पिहानी जीजीआईसी की छात्रा चांदनी ने कपड़े सुखाने का यंत्र बनाया। इस यंत्र का उपयोग मौसम में बदलाव पर कपड़ों को समेट कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचने का है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story