×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardoi News: तीन घंटे खड़ी रही योगनगरी ऋषिकेश हावड़ा दून एक्सप्रेस, यात्रियों को हुई असुविधा, जानें वजह

Hardoi News: एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन ख़राब हो जाने से गाड़ी तीन घंटे से ज्यादा प्लेटफॉर्म पर ही खड़ी रही।

Pulkit Sharma
Published on: 28 Nov 2024 3:03 PM IST
Hardoi News
X

Hardoi News

Hardoi News: हरदोई में एक एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन फेल हो जाने से 3 घंटे 30 मिनट तक ट्रेन प्लेटफार्म नंबर तीन पर खड़ी जिसके चलते रेल यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा जिसके बाद दूसरा इंजन मंगाकर ट्रेन को आगे लखनऊ की ओर रवाना किया जा सका।हालांकि इस दौरान डाउन ट्रैक सुचारू रूप से संचालित रहा।ट्रेनों की लेट लतीफ़ी सर्दी में पहले से ही काफी बढ़ गई है ऐसे में ट्रेनों में आने वाली तकनीकी समस्याएं भी यात्रियों को काफी परेशान कर रही हैं। एक और जहां मुरादाबाद मंडल में रेलवे ट्रैक पर जगह-जगह काम चल रहा है उसको लेकर पहले से ही ट्रेनें है काफी देरी से चल रही है लगातार सोशल मीडिया पर रेल यात्री ट्रेनों की लेट लतीफी को लेकर रेल प्रशासन से शिकायत भी कर रहे हैं।

बालामऊ से पहुंचा था इंजन

योग नगरी ऋषि से चलकर हावड़ा जाने वाली 13010 दून एक्सप्रेस के हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद उसका इंजन फेल हो गया। लोको पायलट द्वारा इंजन को दुरुस्त करने का काफी प्रयास किया गया लेकिन इंजन दुरुस्त नहीं हो सका तब लोको पायलट द्वारा मामले की जानकारी स्टेशन मास्टर और रेलवे कंट्रोल को दी गई।इंजन में तकनीकी समस्या को देखते हुए दून एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर तीन पर लाया गया था। सुबह अपने निर्धारित समय से 36 मिनट की देरी से सुबह 6:51 मिनट पर हरदोई रेलवे स्टेशन पहुँची थी।दून एक्सप्रेस के इंजन फेल हो जाने के चलते ट्रेन लगभग 3 घंटे 30 मिनट तक हरदोई रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। इस दौरान कंट्रोल द्वारा बालामऊ जंक्शन से डीजल इंजन को हरदोई भेजा गया।

सुबह 8:20 मिनट पर बालामऊ से डीजल इंजन हरदोई पहुंचा जिसके बाद दून एक्सप्रेस में डीजल इंजन की शांटिंग करा कर 9:45 मिनट पर आगे लखनऊ की ओर रवाना कर दिया गया। दून एक्सप्रेस के 3 घंटे 30 मिनट तक हरदोई में खड़े रहने से रेल यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा खासकर दैनिक रेल यात्री और छात्रो को सबसे ज्यादा कठिनाइयां उठानी पड़ी। इस दौरान रेल प्रशासन की ओर से प्लेटफार्म नंबर 4 से 12232,15012 समेत 4 से 5 यात्री ट्रेनों को गुजरा गया।



\
Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story