TRENDING TAGS :
Hardoi News: ऑनलाइन गेमिंग ने बनाया कर्जदार तो चुन लिया आत्महत्या का रास्ता, परिजनों ने नहीं थम रहे आँसू
Hardoi News: युवक ऑनलाइन गेमिंग एप में डेढ़ लाख रुपये हार गया था जिसके चलते उस पर कर्ज भी हो गया था। कर्ज ना चुका पाने से परेशान युवक ने आत्महत्या का रास्ता अपना लिया।
Hardoi News Today Young Man Committed Suicide Due to Online Gaming
Hardoi News: हरदोई में एक बार फिर ऑनलाइन गेमिंग को लेकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। ऑनलाइन गेमिंग एप की लगी लत ने युवक को कर्जदार बना दिया था। युवक ऑनलाइन गेमिंग एप में डेढ़ लाख रुपये हार गया था जिसके चलते उस पर कर्ज भी हो गया था। कर्ज ना चुका पाने से परेशान युवक ने आत्महत्या का रास्ता अपना लिया। कुछ दिन पूर्व पुलिस को एक अज्ञात शव पेड़ से लटकता दिखने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस में युवक के शव को कब्जे में लेकर मर्चरी में रखवा दिया था और पूरे मामले की जांच में जुट गई थी। पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त न होने की बात कही थी। पुलिस मृतक युवक की शिनाख्त में जुटी थी कि तभी पुलिस को जानकारी हुई थी एक युवक कुछ दिनों से घर से लापता है। पुलिस द्वारा लापता युवक के परिजन को बुलाकर अज्ञात शव की शिनाख्त कराई तो शव सुरेंद्र कुमार का पाया गया जो कि घर से दिल्ली जाने की बात कह कर लापता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
दिल्ली और बैंगलोर में लगाता था कवाब पराठा
मामला कासिमपुर थाना क्षेत्र के पिलखनी गांव का है जहां मृतक के बड़े भाई विनोद ने बताया कि उनका भाई सुरेंद्र कुमार दिल्ली में कवाब पराठा बेचने का कार्य करता था वहां सुरेंद्र को ऑनलाइन गेमिंग की लत लग गई जिसके चलते वह डेढ़ लाख रुपये हार गया और उस पर कर्ज हो गया था। दिल्ली में कर्जा हो जाने के बाद सुरेंद्र वापस हरदोई आ गया जहां कुछ दिन रुकने के बाद वह बेंगलुरु कवाब पराठा बेचने चला गया था।होली पर सुरेंद्र वापस घर आया था। 13 मार्च को सुरेंद्र ने गुस्से में अपना मोबाइल तोड़कर दिल्ली जाने की बात कहीं और घर से चला गया।भाई ने बताया की सुरेंद्र का दिल्ली पहुंचने पर फोन ना आने पर जब दिल्ली में एक परिचित व्यक्ति को फोन कर जानकारी की तो पता चला कि सुरेंद्र अब तक दिल्ली नहीं पहुंचा है। इसके बाद परिजनों ने सुरेंद्र की खोजबीन की तब ज्ञात हुआ कि एक अज्ञात शव अलीपुर टंडवा गांव में प्राप्त हुआ है। परिजनों ने जब पुलिस की सहायता से शव की शिनाख्त की तो वह शव सुरेंद्र का निकला। परिजनों बताया कि सुरेंद्र कर्ज हो जाने के के चलते मानसिक रूप से काफी परेशान था जिसके लेकर उसने आत्महत्या की है।सुरेंद्र का शव मिलने का बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।