×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardoi News: 13 दिन से इलाज के लिए भटक रहा युवक, स्वास्थ कर्मी बोले बिना बिना पैसे नहीं लगायेगा कोई हाथ

Hardoi News: एक बार फिर हरदोई मेडिकल कॉलेज चर्चा में है और इस बार एक मरीज ने डॉक्टर पर पैसे लेकर इलाज न करने का आरोप लगाया है। युवक ने सर्जरी विभाग के डॉक्टर पर आरोप लगाया है।

Pulkit Sharma
Published on: 28 Nov 2024 5:03 PM IST
Hardoi News: 13 दिन से इलाज के लिए भटक रहा युवक, स्वास्थ कर्मी बोले बिना बिना पैसे नहीं लगायेगा कोई हाथ
X

Hardoi News (newstrack)

Hardoi News: हरदोई का मेडिकल कॉलेज चर्चा में है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन जहां सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे करता रहता है, वहीं लगातार खबरों में भी बना रहता है। कभी मशीनों के रखरखाव को लेकर सुर्खियां बनती हैं तो कभी मशीनों के काम न करने को लेकर। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की करतूतें भी कई बार सामने आ चुकी हैं। हाल ही में मेडिकल कॉलेज से मरीजों की खरीद-फरोख्त का मामला भी सामने आया था। एक बार फिर हरदोई मेडिकल कॉलेज चर्चा में है और इस बार एक मरीज ने डॉक्टर पर पैसे लेकर इलाज न करने का आरोप लगाया है। युवक ने सर्जरी विभाग के डॉक्टर पर आरोप लगाया है। युवक का कहना है कि वह 12-13 दिनों से लगातार मेडिकल कॉलेज के चक्कर लगा रहा है लेकिन डॉक्टर द्वारा उसका ऑपरेशन नहीं किया जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मी कह रहे हैं कि पैसे दो नहीं तो डॉक्टर तुम्हें हाथ नहीं लगाएंगे और तुम ऐसे ही भागते रहोगे। सरकार जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में गरीबों को मुफ्त इलाज मुहैया कराती है। लेकिन इन अस्पतालों में मरीजों से जमकर उगाही भी की जाती है।

सर्जिकल वार्ड के डॉक्टर पर है आरोप

देहात कोतवाली क्षेत्र के अटवा असिगांव के रहने वाले प्रेम शंकर पुत्र रामनाथ ने बताया कि वह बीते 12 से 13 दिनों से लगातार मेडिकल कॉलेज के चक्कर लगा रहा है। प्रेम शंकर को हाइड्रोसील की शिकायत है जिसको लेकर वह मेडिकल कॉलेज के सर्जिकल यूनिट में पहुंचा था जहां डॉक्टर ने उसको ऑपरेशन की सलाह दी थी। डॉक्टर द्वारा प्रेम शंकर से जांच के लिए भी कहा गया था लेकिन लगातार वह मेडिकल कॉलेज के चक्कर लगा रहा है और डॉक्टर उसकी एक भी बात सुन नहीं रहे हैं। प्रेम शंकर ने आरोप लगाया कि इसी बीच उसके पास डॉक्टर का असिस्टेंट ने आकर कहा कि पैसे दे दो नहीं तो ऐसे ही दौड़ते रहोगे कोई हाथ तक नहीं लगाएगा। प्रेम शंकर का आरोप है कि डॉक्टर के असिस्टेंट ने कहा कि मुफ्त में सरकारी इलाज की बातें अच्छी लगती है लेकिन हकीकत उसे बिल्कुल उलट होती है।फिलहाल प्रेम शंकर अपने इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या हरदोई मेडिकल कॉलेज के नए प्राचार्य जीवन विष्णु गोगोई इस मामले में कोई सख्त कार्रवाई करते हैं या ऐसे ही मामले को रफा दफा कर दिया जाएगा।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story